ETV Bharat / state

एनएसडी में 8 से 16 साल के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन - Ministry of Culture Government of India

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की तरफ से 23 मई से 25 जून, 2023 के बीच 8 से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 8:05 AM IST

नई दिल्ली: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की तरफ से 8 से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए दिल्ली के मंडी हाउस स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के संस्कार रंग टोली (TIE कंपनी) विभाग की तरफ से प्रति वर्ष बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन रंगमंच कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी यह आयोजन 23 मई से 25 जून, 2023 तक दिल्ली के आठ विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है.

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामाजिक एकजुटता लाना है, जिससे कि उन्हें रंग-मंचीय गतिविधियों द्वारा खेल खेल में अपने आस–पास के वातावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके. ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में 8 से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों को लिया जाता है. इस वर्ष बच्चों से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण बने भाजपा की मजबूरी, जानें क्यों सरकार नहीं ले रही एक्शन

इस वर्ष आठ सेंटरों पर कुल 540 बच्चे रंगमंच कार्यशाला का लाभ पा रहे हैं. ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से अलग-अलग समूहों में बांटा गया है, जिससे उन्हें अपने हम उम्र बच्चों के साथ सीखने में ज्यादा सहूलियत हो. प्रत्येक समूह में कुल 30 बच्चों को रखा गया है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के संस्कार रंग टोली द्वारा इस अनूठे कार्यशाला में बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है.

गौरतलब है कि कार्यशाला के दौरान माता-पिता को विशेष अभिभावक सत्र में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया जाता है. कार्यशाला का समापन विभिन्न विषयों, गतिविधियों और कार्यों- कार्यशाला के दौरान बच्चों द्वारा पहले से ही खोजी गई प्रक्रियाओं से युक्त एक भागीदारी कार्यक्रम के साथ होता है. हर साल नए केंद्र खोलने की मांग बढ़ रही है.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार के कैबिनेट में फेरबदल, आतिशी के पास सबसे अधिक 9 विभाग, जानें सब

नई दिल्ली: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की तरफ से 8 से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए दिल्ली के मंडी हाउस स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के संस्कार रंग टोली (TIE कंपनी) विभाग की तरफ से प्रति वर्ष बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन रंगमंच कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी यह आयोजन 23 मई से 25 जून, 2023 तक दिल्ली के आठ विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है.

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामाजिक एकजुटता लाना है, जिससे कि उन्हें रंग-मंचीय गतिविधियों द्वारा खेल खेल में अपने आस–पास के वातावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके. ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में 8 से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों को लिया जाता है. इस वर्ष बच्चों से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण बने भाजपा की मजबूरी, जानें क्यों सरकार नहीं ले रही एक्शन

इस वर्ष आठ सेंटरों पर कुल 540 बच्चे रंगमंच कार्यशाला का लाभ पा रहे हैं. ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से अलग-अलग समूहों में बांटा गया है, जिससे उन्हें अपने हम उम्र बच्चों के साथ सीखने में ज्यादा सहूलियत हो. प्रत्येक समूह में कुल 30 बच्चों को रखा गया है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के संस्कार रंग टोली द्वारा इस अनूठे कार्यशाला में बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है.

गौरतलब है कि कार्यशाला के दौरान माता-पिता को विशेष अभिभावक सत्र में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया जाता है. कार्यशाला का समापन विभिन्न विषयों, गतिविधियों और कार्यों- कार्यशाला के दौरान बच्चों द्वारा पहले से ही खोजी गई प्रक्रियाओं से युक्त एक भागीदारी कार्यक्रम के साथ होता है. हर साल नए केंद्र खोलने की मांग बढ़ रही है.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार के कैबिनेट में फेरबदल, आतिशी के पास सबसे अधिक 9 विभाग, जानें सब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.