नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में अगर कहीं पर भी आप सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान या तंबाकू का सेवन करते पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया. नेतृत्व स्वास्थ विभाग से डॉ. श्वेता खुराना ने किया. नोएडा के सेक्टर 6 स्थित सभागार में पुलिस विभाग को स्वास्थ विभाग की तरफ से वह नियम बताए गए, जिसके तहत सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ किस प्रकार कार्रवाई की जाएगी.
तीन एसीपी बनाए गए समन्वय अधिकारी
राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के सभी तीनों जोन में पुलिस विभाग की तरफ से एक-एक एसीपी को समन्वय अधिकारी बनाया गया है. तंबाकू उन्मूलन कार्यक्रम को किस प्रकार सफल बनाते हुए किस प्रकार की कार्यवाही की जाए, इसे लेकर नोएडा के सेक्टर 6 स्थित NEA सभागार में स्वास्थ विभाग की तरफ से गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें सभी थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए, जिसमें फूड विभाग के भी लोग शामिल रहे. पुलिसकर्मियों को किस स्थान और किस प्रकार से धूम्रपान और तंबाकू की बिक्री और सेवन करने वालों पर रोक लगाई जाएगी, इसकी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप के जरिए कारोबारी और व्यवसायियों को शिकार बना रहे अपराधी
एडीसीपी नोएडा का कहना
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि तंबाकू और सिगरेट की बिक्री और प्रयोग की रोकथाम के साथ ही इनकी आड़ में ड्रग की सप्लाई पर भी रोक लगाने के लिए एक विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करने पर भी रणनीति तैयार की गई. साथ ही प्रवर्तन और जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाने और हमारे देश और समाज को नशा मुक्त कैसे किया जाए इसको लेकर भी चर्चा हुई, ताकि हम अपने युवाओं को नशा से मुक्त करा सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप