ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे ने शोभन चौधरी को बनाया नया महाप्रबंधक, जानें उनकी खासियत

शोभन चौधरी ने आज से उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. बता दें कि उत्तर रेलवे महाप्रबंधक पद पर सतीश कुमार का 31 मार्च को कार्यकाल पूरा हो चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 2:11 PM IST

नई दिल्ली : एक अप्रैल से उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का शोभन चौधरी ने कार्यभार संभाल लिया है. बता दें कि महाप्रबंधक उत्तर रेलवे का कार्यभार संभालने से पहले चौधरी रेलवे बोर्ड के सचिव के रूप में कार्यरत थे.

31 मार्च को सतीश कुमार का पूरा हुआ कार्यकाल: 31 मार्च को उत्तर रेलवे के नई दिल्ली मुख्यालय में उत्तर रेलवे महाप्रबंधक पद पर नियुक्त सतीश कुमार का कार्यकाल पूरा हो चुका है. ऐसे में लोगों की निगाहें नए महाप्रबंधक पर टिकी हुईं थी. रेलवे बोर्ड की तरफ से उत्तर रेलवे को शोभन चौधरी के रूप में नए महाप्रबंधक मिल गए हैं.
जानें उत्तर रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधुरी के बारे में: 1986 बैच के आईआरएसएसई अधिकारी, शोभन चौधरी ने रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (दूरसंचार विकास), मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल और जबलपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण एक्जीक्यूटिव व मैनेजमेंट पदों पर रहकर भारतीय रेलवे की सेवा की है.

टेलीकॉम संबंधित नीति निर्माण में निभाई अहम भूमिका: शोभन चौधरी रेल टेल कॉर्पोरेशन में टेलीकॉम संबंधित नीति निर्माण में सराहनीय भूमिका निभा चुके हैं. चौधरी ने 17 अक्टूबर, 2019 से पश्चिम मध्य रेलवे में अपर महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य किया है.

रेल अधिकारियों ने नई जिम्मेदारी के लिए दी बधाई: बताया जा रहा है कि बेहद सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी शोभन चौधरी को सैकड़ों रेलकर्मियों और रेल अधिकारियों से उनकी नई पोस्टिंग के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं. कर्मचारियों में अपने नए मिले महाप्रबंधक को लेकर एक अलग ही हर्षोउल्लास देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Haj yatra 2023: दिल्ली से हज यात्रा के लिए 1200 लोगों का चयन, वेटिंग लिस्ट में 1500

नई दिल्ली : एक अप्रैल से उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का शोभन चौधरी ने कार्यभार संभाल लिया है. बता दें कि महाप्रबंधक उत्तर रेलवे का कार्यभार संभालने से पहले चौधरी रेलवे बोर्ड के सचिव के रूप में कार्यरत थे.

31 मार्च को सतीश कुमार का पूरा हुआ कार्यकाल: 31 मार्च को उत्तर रेलवे के नई दिल्ली मुख्यालय में उत्तर रेलवे महाप्रबंधक पद पर नियुक्त सतीश कुमार का कार्यकाल पूरा हो चुका है. ऐसे में लोगों की निगाहें नए महाप्रबंधक पर टिकी हुईं थी. रेलवे बोर्ड की तरफ से उत्तर रेलवे को शोभन चौधरी के रूप में नए महाप्रबंधक मिल गए हैं.
जानें उत्तर रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधुरी के बारे में: 1986 बैच के आईआरएसएसई अधिकारी, शोभन चौधरी ने रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (दूरसंचार विकास), मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल और जबलपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण एक्जीक्यूटिव व मैनेजमेंट पदों पर रहकर भारतीय रेलवे की सेवा की है.

टेलीकॉम संबंधित नीति निर्माण में निभाई अहम भूमिका: शोभन चौधरी रेल टेल कॉर्पोरेशन में टेलीकॉम संबंधित नीति निर्माण में सराहनीय भूमिका निभा चुके हैं. चौधरी ने 17 अक्टूबर, 2019 से पश्चिम मध्य रेलवे में अपर महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य किया है.

रेल अधिकारियों ने नई जिम्मेदारी के लिए दी बधाई: बताया जा रहा है कि बेहद सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी शोभन चौधरी को सैकड़ों रेलकर्मियों और रेल अधिकारियों से उनकी नई पोस्टिंग के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं. कर्मचारियों में अपने नए मिले महाप्रबंधक को लेकर एक अलग ही हर्षोउल्लास देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Haj yatra 2023: दिल्ली से हज यात्रा के लिए 1200 लोगों का चयन, वेटिंग लिस्ट में 1500

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.