ETV Bharat / state

दिल्ली वालों को मिलेगा हेरिटेज पार्क, लाल किले के साथ बढ़ेगी जामा मस्जिद की खूबसूरती - जामा मस्जिद

नॉर्थ एमसीडी (North MCD) दिल्लीवासियों को हेरिटेज पार्क की सौगात (Heritage Park gifted to Delhiites) देगी. लाल किले के सामने हेरिटेज पार्क बनाया जा रहा है. हेरिटेज पार्क में बैठने के लिए खूबसूरत शेड लगेगा. यह पार्क चार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि से बनेगा और अगले छह महीनों में जनता के लिए उपलब्ध होगा. लाल किला (Red Fort) और जामा मस्जिद (JAMA Masjid) घूमने आए लोग, इसका लुफ्त उठा सकेंगे.

Heritage Park' to be build front facing Red Fort
हेरिटेज पार्क
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 11:33 PM IST

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में एक तरफ जहां लाल किला है, तो वहीं दूसरी तरफ जामा मस्जिद (JAMA Masjid) है. दोनों ऐतिहासिक इमारतें दिल्ली के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं. ऐसे में, अब इन दोनों की खूबसूरती में चार चांद लगने जा रहे हैं. दरअसल, नॉर्थ एमसीडी (North MCD) चांदनी चौक के क्षेत्र में लाल किले और जामा मस्जिद के बीच स्थित चार एकड़ के पार्क को हेरिटेज पार्क (Heritage Park) के रूप में विकसित करने जा रही है.


यह हेरिटेज पार्क ना सिर्फ लोगों के आकर्षण का एक केंद्र बनेगा बल्कि लाल किला (Red Fort) और जामा मस्जिद (JAMA Masjid)घूमने आए लोग इस पार्क में बैठकर इसका लुफ्त भी उठा सकेंगे. बता दें कि इस पूरे हेरिटेज पार्क को बेहद खूबसूरत तरीके से ना सिर्फ सजाया जाएगा बल्कि लोगों के बैठने के लिए विशेष तौर पर पार्क में छोटे-छोटे झोपड़ी नुमा huts बनाए जाएंगे.साथ ही लोगों के पैदल चलने के लिए भी विशेष रूप से पूरे हेरिटेज पार्क में पेडेस्ट्रियन का रास्ता बनाया जाएगा.

दिल्ली वालों को मिलेगा हेरिटेज पार्क

लाल पत्थरों से की जाएगी खूबसूरत नक्काशी

हेरिटेज पार्क (Heritage Park) की दीवारों की जो बनावट है, बेहद खूबसूरत नक्काशी किए गए बड़े-बड़े लाल पत्थरों से की जाएगी. अगले आने वाले 6 महीने में यह पार्क पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा और इसे निगम जनता को समर्पित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-North MCD : क्या मास्टर प्लान 2041 से सुलझेगी कारोबारियों की परेशानी !

नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के पूर्व मेयर जयप्रकाश ने इस पार्क के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस पार्क को बनाने में विशेष रूप से योगदान पूर्व राज्यसभा सांसद विजय गोयल का है. जिन्होंने अपने सांसद फंड से 6 करोड़ रुपए की राशि निगम को मुहैया कराई थी. हेरिटेज पार्क (Heritage Park) को बनाने में लगभग 4 करोड़ से ज्यादा का खर्चा आएगा. पूरे हेरिटेज पार्क को विशेष तौर पर बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया जा रहा है.

लाल किले के साथ बढ़ेगी जामा मस्जिद की खूबसूरती

ये भी पढ़ें-16 जून: North MCD को मिलेगा नया मेयर, कई पदों पर नामांकन

हाल ही में नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के कमिश्नर संजय गोयल ने भी हेरिटेज पार्क के प्रोजेक्ट के मद्देनजर पूरे पार्क का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देश भी दिए कि हेरिटेज पार्क के मद्देनजर काम को और तेज गति के साथ पूरा किया जाए.सूत्रों की मानें तो निगम आने वाले नए साल 2022 की शुरुआत में ही इस पार्क को जनता को समर्पित कर सकती है.

ये भी पढ़ें-वित्तीय बदहाली के चलते टाउन हॉल को लीज पर देगी North MCD

बता दें कि हेरिटेज पार्क का काम एक बार फिर तेजी के साथ शुरू हो चुका है.निगम अधिकारियों को विशेष निर्देश भी इस मद्देनजर जारी कर दिए गए हैं. यह हेरीटेज पार्क लाल किले के सामने स्थित एक बड़े पार्क में डिवेलप किया जा रहा है.जिसे आने वाले समय में जनता को समर्पित किया जाएगाय

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में एक तरफ जहां लाल किला है, तो वहीं दूसरी तरफ जामा मस्जिद (JAMA Masjid) है. दोनों ऐतिहासिक इमारतें दिल्ली के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं. ऐसे में, अब इन दोनों की खूबसूरती में चार चांद लगने जा रहे हैं. दरअसल, नॉर्थ एमसीडी (North MCD) चांदनी चौक के क्षेत्र में लाल किले और जामा मस्जिद के बीच स्थित चार एकड़ के पार्क को हेरिटेज पार्क (Heritage Park) के रूप में विकसित करने जा रही है.


यह हेरिटेज पार्क ना सिर्फ लोगों के आकर्षण का एक केंद्र बनेगा बल्कि लाल किला (Red Fort) और जामा मस्जिद (JAMA Masjid)घूमने आए लोग इस पार्क में बैठकर इसका लुफ्त भी उठा सकेंगे. बता दें कि इस पूरे हेरिटेज पार्क को बेहद खूबसूरत तरीके से ना सिर्फ सजाया जाएगा बल्कि लोगों के बैठने के लिए विशेष तौर पर पार्क में छोटे-छोटे झोपड़ी नुमा huts बनाए जाएंगे.साथ ही लोगों के पैदल चलने के लिए भी विशेष रूप से पूरे हेरिटेज पार्क में पेडेस्ट्रियन का रास्ता बनाया जाएगा.

दिल्ली वालों को मिलेगा हेरिटेज पार्क

लाल पत्थरों से की जाएगी खूबसूरत नक्काशी

हेरिटेज पार्क (Heritage Park) की दीवारों की जो बनावट है, बेहद खूबसूरत नक्काशी किए गए बड़े-बड़े लाल पत्थरों से की जाएगी. अगले आने वाले 6 महीने में यह पार्क पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा और इसे निगम जनता को समर्पित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-North MCD : क्या मास्टर प्लान 2041 से सुलझेगी कारोबारियों की परेशानी !

नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के पूर्व मेयर जयप्रकाश ने इस पार्क के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस पार्क को बनाने में विशेष रूप से योगदान पूर्व राज्यसभा सांसद विजय गोयल का है. जिन्होंने अपने सांसद फंड से 6 करोड़ रुपए की राशि निगम को मुहैया कराई थी. हेरिटेज पार्क (Heritage Park) को बनाने में लगभग 4 करोड़ से ज्यादा का खर्चा आएगा. पूरे हेरिटेज पार्क को विशेष तौर पर बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया जा रहा है.

लाल किले के साथ बढ़ेगी जामा मस्जिद की खूबसूरती

ये भी पढ़ें-16 जून: North MCD को मिलेगा नया मेयर, कई पदों पर नामांकन

हाल ही में नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के कमिश्नर संजय गोयल ने भी हेरिटेज पार्क के प्रोजेक्ट के मद्देनजर पूरे पार्क का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देश भी दिए कि हेरिटेज पार्क के मद्देनजर काम को और तेज गति के साथ पूरा किया जाए.सूत्रों की मानें तो निगम आने वाले नए साल 2022 की शुरुआत में ही इस पार्क को जनता को समर्पित कर सकती है.

ये भी पढ़ें-वित्तीय बदहाली के चलते टाउन हॉल को लीज पर देगी North MCD

बता दें कि हेरिटेज पार्क का काम एक बार फिर तेजी के साथ शुरू हो चुका है.निगम अधिकारियों को विशेष निर्देश भी इस मद्देनजर जारी कर दिए गए हैं. यह हेरीटेज पार्क लाल किले के सामने स्थित एक बड़े पार्क में डिवेलप किया जा रहा है.जिसे आने वाले समय में जनता को समर्पित किया जाएगाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.