नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में समय से पहले ही मच्छर जनित बीमारियों ने अपनी दस्तक दे दी है. इसी के ऊपर नॉर्थ एमसीडी के स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि निगम मच्छर जनित बीमारियों से जंग लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें:-डीयू : ओबीई में छात्रों को आ रही परेशानी, विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी की गाइडलाइंस
ये भी पढ़ें:-दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में बदलाव संविधान और लोकतंत्र का हनन: मनीष सिसोदिया
दवाइयों का छिड़काव भी शुरू
नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में बकायदा दवाइयों का छिड़काव भी शुरू हो गया है. साथ ही साथ नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में आने वाले बड़े ड्रेन में भी निगम में मच्छर पैदा न हो इसके लिए भी दवाइयों का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. नगर निगम अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 192 नाले जिनकी लंबाई कुल 109 किलोमीटर है. उनकी सफाई बरसाती सीजन से पहले कर लेगा. जिससे कि दिल्ली की जनता को मच्छर जनित बीमारियों से जूझना न पड़े.
मच्छर जनित से लोगों की बढ़ी चिंता
साल 2021 के शुरुआती 3 महीनों में ही मच्छर जनित बीमारियों का आगमन एक बेहद चिंताजनक विषय है. पहले ही लोग कोरोना से जूझ रहे हैं. इस बीच अब मच्छर जनित बीमारियों समय से पहले दस्तक देना लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. हालांकि नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन ने साफ तौर पर कहा कि निगम पूरी तरीके से मच्छर जनित बीमारियों के लिए तैयार हैं. इसके लिए जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. साथ ही साथ स्वास्थ विभाग को भी जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.