नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी (North MCD) वर्तमान समय में भयंकर आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही हैं. यहां तक कि निगम के पास अपने सफाई कर्मचारियों तक को समय पर वेतन देने के लिए फंड नहीं बचा है. इस बीच नॉर्थ एमसीडी में सफाई कर्मचारियों की यूनियन की तरफ से मेयर को ज्ञापन भी दे दिया गया है. ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों का पूरा वेतन अगले 40 दिन के अंदर जारी करने की मांग की गई है.
साथ ही साथ सभी ज्वलंत समस्याएं जो सफाई कर्मचारियों की हैं, उनका भी हल निकालने को कहा गया है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे ओर राजधानी दिल्ली के अंदर एक बार फिर कूड़े के ढेर दिख सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः-North MCD: 'जन आहार वैन योजना' पर विपक्ष ने उठाया सवाल, निगम ने दिया ये जवाब...
इस पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी नेता विपक्ष विकास गोयल (Vikas Goel) ने कहा कि आज 15 सालों से भाजपा का शासन नगर निगम में है. लेकिन अपने शासनकाल के दौरान भाजपा ने निगम कर्मचारियों या फिर कहा जाए तो सफाई कर्मचारियों की भलाई के लिए कोई भी काम नहीं किया.
विकास गोयल ने कहा कि ना तो समय पर वेतन जारी किया जाता है और ना ही कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं का किसी तरीके से कोई समाधान निकाला गया है. नेता विपक्ष ने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ कर्मचारियों के नाम पर निगम में राजनीति कर रही है. यदि भाजपा निगम में काम करने वाले कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों का समय पर वेतन जारी नहीं कर सकती तो तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दें.
नेता विपक्ष ने कहा कि हालात वर्तमान में इतनी ज्यादा खराब है कि अब सुप्रीम कोर्ट ने निगम से उसकी संपत्तियों का ब्योरा मांगा है. ताकि इन सभी संपत्तियों को बेचकर सफाई कर्मचारियों और निगम के अन्य कर्मचारियों का वेतन देकर उनकी आर्थिक बदहाली की परेशानी का हल निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी को ना तो कर्मचारियों की चिंता हैस ना ही दिल्ली की जनता की.