नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के बजट सत्र के अंतिम चरण में दूसरे दिन कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने अपने बजट भाषण के दौरान न सिर्फ आम आदमी पार्टी बल्कि भाजपा के ऊपर जमकर निशाना साधा. इसी के ऊपर नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा ने बातचीत के दौरान ईटीवी भारत से कहा कि कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने बजट सत्र में जो भाषण दिया है, वह सिर्फ और सिर्फ एक राजनीतिक भाषण है.
राजस्व बढ़ाने के सुझाव नहीं दिए
कोरोना के काल में जिस तरह से निगम कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया है. उसको देखते हुए कांग्रेस नेता मुकेश गोयल को निगम कर्मचारियों की प्रशंसा करनी चाहिए थी. कांग्रेस नेता मुकेश गोयल निगम के काफी अनुभवी नेता हैं, उन्हें बजट में राजस्व बढ़ाने के लिए कई सुझाव देने चाहिए थे उन्होंने वह भी नहीं दिए.
निगम के राजस्व को बढ़ाने के लिए जो भी योजनाएं बजट के अंदर प्रस्तावित की गई है, न सिर्फ उन्हें जमीनी स्तर पर लाया जाएगा, बल्कि सभी योजनाओं को सफलता भी मिलेगी और निगम का राजस्व बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें:-DDA आवासीय योजना में फ्लैट पाने का आखिरी मौका, 16 फरवरी है अंतिम तारीख
कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी नेता सदन योगेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि बजट सत्र में कांग्रेस नेता का भाषण पूर्ण रूप से राजनीतिक था. निगम जो जनता के हित के लिए योजना लेकर आई है. वह सभी योजनाएं न सिर्फ जमीनी स्तर पर उतारी जाएंगी बल्कि उन्हें सफलता भी मिलेगी.