ETV Bharat / state

मेयर जयप्रकाश ने श्मशान घाटों के लिए नियंत्रण कक्ष बनाने के दिये निर्देश - उत्तरी दिल्ली श्मशान घाट जानकारी

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने श्मशान घाटों के लिए रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम और केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाने के निर्देश दिये हैं.

north mcd expanding cremation due delhi corona patient rise
उत्तरी दिल्ली नगर निगम श्मशान घाट
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 3:35 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्मशान घाटों के लिए रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम और केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. मेयर ने बताया कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने शमशान घाटों के लिए रीयल टाइम मॉनिटरिंग प्रणाली व केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्णय किया है.

आसानी से मिलेगी जानकारी

मेयर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में सभी छोटे बड़े श्मशान घाटों को इस इंटीग्रेटेड सिस्टम से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि रीयल टाइम मॉनिटरिंग प्रणाली के माध्यम से नागरिक किस श्मशान घाट में शवदाह के लिए कितनी जगह उपलब्ध है, उसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसी तरह की एक इंटीग्रेटेड प्रणाली कब्रिस्तानों के लिए भी बनाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना कहर: छोटे पड़ गए श्मशान, अस्थायी शवदाह गृह का हो रहा निर्माण

दिल्ली में करोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने रीयल टाइम मॉनिटरिंग प्रणाली विकसित करने का निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के विकसित होने के बाद नागरिकों को इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा. इस सुविधा से सभी श्मशान घाटों की जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध होगी.

बनाए जा रहे अतिरिक्त प्लेटफॉर्म

मेयर जय प्रकाश ने बताया कि रोहिणी सेक्टर 16 के श्मशान घाट में कोरोना मृतकों के शवदाह के लिए 30 अतिरिक्त प्लैटफॉर्म और पश्चिम विहार स्थित शमशान घाट में कोरोना मृतकों के शवदाह के लिए 50 अतिरिक्त प्लेटफॉर्म अगले दो दिन में तैयार कर दिये जाएंगे. मेयर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम करोना संक्रमण के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम हर परिस्थिति से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्मशान घाटों के लिए रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम और केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. मेयर ने बताया कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने शमशान घाटों के लिए रीयल टाइम मॉनिटरिंग प्रणाली व केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्णय किया है.

आसानी से मिलेगी जानकारी

मेयर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में सभी छोटे बड़े श्मशान घाटों को इस इंटीग्रेटेड सिस्टम से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि रीयल टाइम मॉनिटरिंग प्रणाली के माध्यम से नागरिक किस श्मशान घाट में शवदाह के लिए कितनी जगह उपलब्ध है, उसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसी तरह की एक इंटीग्रेटेड प्रणाली कब्रिस्तानों के लिए भी बनाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना कहर: छोटे पड़ गए श्मशान, अस्थायी शवदाह गृह का हो रहा निर्माण

दिल्ली में करोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने रीयल टाइम मॉनिटरिंग प्रणाली विकसित करने का निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के विकसित होने के बाद नागरिकों को इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा. इस सुविधा से सभी श्मशान घाटों की जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध होगी.

बनाए जा रहे अतिरिक्त प्लेटफॉर्म

मेयर जय प्रकाश ने बताया कि रोहिणी सेक्टर 16 के श्मशान घाट में कोरोना मृतकों के शवदाह के लिए 30 अतिरिक्त प्लैटफॉर्म और पश्चिम विहार स्थित शमशान घाट में कोरोना मृतकों के शवदाह के लिए 50 अतिरिक्त प्लेटफॉर्म अगले दो दिन में तैयार कर दिये जाएंगे. मेयर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम करोना संक्रमण के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम हर परिस्थिति से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.