नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तरी जिला की डीसीपी मोनिका भारद्वाज भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. इसके अलावा मधु विहार एसएचओ राजीव कुमार और मोती नगर एसएचओ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
एडिशनल डीसीपी पहले हुए संक्रमित
जानकारी के अनुसार राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिसकर्मियों को लगातार दिन-रात खतरों के बीच ड्यूटी करनी पड़ रही है. इसी क्रम में उत्तरी जिला की डीसीपी मोनिका भारद्वाज भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. दिल्ली के जिलों में तैनात वह पहली डीसीपी है जो कोरोना से संक्रमित हुई हैं. इससे पहले शाहदरा जिला के एडिशनल डीसीपी राजबीर सिंह कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
दो एसएचओ भी कोरोना संक्रमित
उत्तरी जिला डीसीपी के अलावा दो एसएचओ भी बुधवार को संक्रमित पाए गए हैं. इनमें मधु विहार थाने के एसएचओ राजीव कुमार और मोती नगर एसएचओ भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इनकी रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही पटेल नगर थाने में तैनात तीन अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इस थाने के 7 पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली में 450 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.