नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर रिश्वत का मामला सामने आया. अभी वन विभाग के मामले को लेकर 24 घंटे भी नहीं बीता था कि ट्रैफिक विभाग का रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. शनिवार को नोएडा ट्रैफिक पुलिस के दरोगा और हेड कांस्टेबल के रिश्वत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने जांच की और दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में जांच करके रिपोर्ट देने का आदेश एसीपी ग्रेटर नोएडा को दिया गया है.
ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में स्थित कच्ची सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रिश्वत का पैसा ले रहे थे. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने जूस की ठेला लगाने वाले को ठेका दे दिया. वह रिश्वत का पैसा जूस वाले के पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करवा देते हैं. इसके बदले में जूस वाले को रोजाना 200-400 रुपये मिल जाते थे. इस मामले में शनिवार की सुबह एक गाड़ी चालक को कच्ची सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी के टीआई और कांस्टेबल ने रोक लिया था.
पीड़ित को कागज में कमी बताते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने 2000 रुपये के चालान काटने की बात कही. इसके अलावा चालान से बचने के लिए 500 की रिश्वत मांगी. ट्रैफिक पुलिस के टीआई ने कहा था कि रिश्वत की रकम सड़क पार चौधरी केशराम पेट्रोल पंप के सामने खड़े जूस की ठेली लगाने वाले के पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर दे. जब पीड़ित ने जूस वाले के पेटीएम अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया तो उसका वीडियो बना लिया.
ये भी पढ़ें : मारपीट में व्यक्ति की मौत पर परिजनों का फूटा गुस्सा, आरोपियों को पकड़ने के लिए शव को कोतवाली में रखकर किया प्रदर्शन
पीड़ित ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. पीड़ित का कहना है कि उनकी टैक्सी गाड़ी है. इसलिए उनको बार-बार परेशान किया गया. कागज पूरे होने के बावजूद भी कोई ना कोई कमी बता दी जाती है. वीडियो में सुनाई दे रहा कि सुबह कुछ घंटे में 800 रुपये की राशि जूस वाले के अकाउंट में ट्रांसफर हो चुकी है. शाम को पुलिस वाले रिश्वत का पैसा वापस ले लेते हैं. इसके बदले में जूस वाले को 200-400 रुपए दे देते हैं.
वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर टीएसआई सतेन्द्र सिंह व यातायात हेड कांस्टेबल परवेज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही प्रकरण की जांच एसीपी-3 सेंट्रल नोएडा को दी गई है.
ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस की सीमेंट से भरे ट्रैक्टर की लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने से चारों आरोपी घायल