नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में दो अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है. पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों ने अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है. इस क्रम में गुरुवार को अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था रविशंकर छवि ने दो शराब माफिया के खिलाफ जिलाबदर की कार्यवाही की है.
अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था रविशंकर छवि ने कहा कि कमिश्नरेट में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी.
40 से अधिक स्पोर्ट्स बाइक चोरी करने वाले गिरफ्तार
सेक्टर-20 थाना पुलिस ने बुधवार को रेकी करने के बाद हाईस्पीड मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से चार लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू व तीन-तीन लाख की केटीएम बाइक सहित कुल आठ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के अनुराग और बादलपुर के विकास के रूप में हुई है. गिरोह के दो अन्य आरोपी राहुल उर्फ मोनू और सलमान अभी भी फरार हैं. फरार आरोपित राहुल उर्फ मोनू पूर्व में बिसरख, दादरी एवं हरियाणा के थाना होडल से वाहन चोरी के अपराधों में पांच वर्ष जेल में रह कर आया है.
ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप के जरिए कारोबारी और व्यवसायियों को शिकार बना रहे अपराधी
स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर लूट करने वाले गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने थाना क्षेत्र के ककराला पुस्ता के पास से चेकिंग के दौरान दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. ये लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने से पूर्व पता पूछते हैं और पता पूछने के बहाने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो जाते हैं.
पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने पिछले दिनों लूटे गए मोबाइल, नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया है. पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने थाना क्षेत्र के साथ ही नोएडा के अन्य थाना क्षेत्रों में अब तक दर्जनों वारदातों को अंजाम देने का काम किया है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस और जानकारी करने में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप