नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में पहला स्थान लाने के लिए तैयारियों में जुट गया है. नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को साफ-सफाई के उद्देश्य से ढाई सौ गाड़ियों को डोर टू डोर कलेक्शन के लिए ऋतु महेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी का कहना है कि जिस तरह से प्राधिकरण लगातार स्वच्छता में प्रथम स्थान पर आ रहा है. उसी तरह आने वाले समय में भी जी 20 से पूर्व नोएडा को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रहा है. सफाई की कमी को दुरुस्त करने के उद्देश्य से काम में तेजी लाई जा रही है. नोएडा में उन स्थानों को भी चिह्नित किया गया है जहां स्वच्छता की कमी है. उसे पूरा करने के उद्देश्य से प्राधिकरण ने QRT टीम का गठन किया गया. QRT टीम में 15 गाड़ियां और 100 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है.
डोर टू डोर कलेक्शन के लिए भी गाड़ियों की संख्या बढ़ाई गई है. ऋतु महेश्वरी ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर 15 और नई गाड़ियां शामिल की है, जबकि करीब 250 गाड़ियां बेड़े में पहले से मौजूद हैं. यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने मंगलवार को सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने के दौरान कही.
ऋतु महेश्वरी ने बताया कि G20 सम्मेलन को देखते हुए प्राधिकरण पूरी तरीके से गंभीर है और नोएडा में स्वच्छता को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी कहीं पर भी नहीं छोड़ी जाएगी. QRT टीम विशेष रूप से सफाई के काम तेजी से शुरू करेगी.
इसे भी पढ़ें: Illegal Encroachment in Noida: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान