ETV Bharat / state

JNU के VC भी कर रहे हैं 'गुंडे' छात्रों का बचाव! एक्शन तो दूर मिलना तक उचित नहीं समझा - ETV bharat reporter

पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में जेएनयू के वीसी की लापरवाही सामने आ रही है. काफी इंतजार करने के बावजूद कोई एक्शन लेता हुआ नजर नहीं आ रहा.

पत्रकार से अभद्रता मामले में कार्रवाई नहीं
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 10:03 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में ईटीवी भारत के रिपोर्टर के साथ हुई अभद्रता मामले में प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन अभी तक नहीं लिया गया है. जेएनयू प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश में जुटा है. सबसे अहम बात ये है कि जेएनयू के वीसी पत्रकार के साथ हुई मारपीट मामले की शिकायत तक सुनने को तैयार नहीं है.

पत्रकार से अभद्रता मामले में कार्रवाई नहीं

प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने सुनाई आंखों देखी
सबसे अहम बात ये है कि जो धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल हो रहा है, उसे बनाने वाले छात्र ने खुद पूरी घटना को बयां किया. घटना के दौरान वीडियो बनाने वाले छात्र राजू ने बताया कि शाम के वक्त जेएनयू में धारा 370 को लेकर टॉक शो हो रहा था. इस दौरान मैं भी वहां पहुंचा था, लेकिन कुछ छात्र-छात्राएं इसका विरोध कर रहे थे और वो एक प्रोटेस्ट कर रहे थे, रिपोर्टर अपने मोजो से उस प्रदर्शन को कवर कर रहे थे. तभी कुछ स्टूडेंट विरोध करने लगे और उनके साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि जब मैं ये होता देख रहा था तो मैंने वीडियो बना ली. उनका कहना है कि जब पत्रकारों के साथ ही ऐसी घटनाएं होंगी तो हमारी आवाज को कौन उठाएगा.

बिना जवाब दिए चले गए वीसी
इस पूरी घटना को लेकर जब ईटीवी भारत जेएनयू के वीसी प्रोफेसर एम.जगदीश कुमार से शिकायत और एक्शन लेने के लिए बात करने पहुंचा. तो यह जानकारी दी गई कि वीसी मीटिंग में हैं. लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वीसी अपने केबिन से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि मैं बाद में बात करूंगा और सीधे बिना बात सुने ही चले गए. वहीं दूसरी तरफ पीआरओ पूनम ने इस पूरे मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया उनका कहना था कि अगर आप कोई भी शिकायत देना चाहते हैं या वीसी से मिलना चाहते हैं तो मेल के जरिए पहले अपॉइंटमेंट लें.

हमलावरों का साथ दे रहा प्रशासन
सबसे अहम बात यह है कि जिस तरीके से ईटीवी भारत के रिपोर्टर के साथ अभद्रता और मोजो किट छीनने की कोशिश की गई. उसके बाद जब जेएनयू प्रशासन से मिलने की और शिकायत करने की कोशिश की गई तो इस पूरे मामले पर प्रशासन का रवैया काफी ढुलमुल है. प्रशासन इस पूरे मामले पर ढिलाई करता नजर आ रहा है.

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में ईटीवी भारत के रिपोर्टर के साथ हुई अभद्रता मामले में प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन अभी तक नहीं लिया गया है. जेएनयू प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश में जुटा है. सबसे अहम बात ये है कि जेएनयू के वीसी पत्रकार के साथ हुई मारपीट मामले की शिकायत तक सुनने को तैयार नहीं है.

पत्रकार से अभद्रता मामले में कार्रवाई नहीं

प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने सुनाई आंखों देखी
सबसे अहम बात ये है कि जो धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल हो रहा है, उसे बनाने वाले छात्र ने खुद पूरी घटना को बयां किया. घटना के दौरान वीडियो बनाने वाले छात्र राजू ने बताया कि शाम के वक्त जेएनयू में धारा 370 को लेकर टॉक शो हो रहा था. इस दौरान मैं भी वहां पहुंचा था, लेकिन कुछ छात्र-छात्राएं इसका विरोध कर रहे थे और वो एक प्रोटेस्ट कर रहे थे, रिपोर्टर अपने मोजो से उस प्रदर्शन को कवर कर रहे थे. तभी कुछ स्टूडेंट विरोध करने लगे और उनके साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि जब मैं ये होता देख रहा था तो मैंने वीडियो बना ली. उनका कहना है कि जब पत्रकारों के साथ ही ऐसी घटनाएं होंगी तो हमारी आवाज को कौन उठाएगा.

बिना जवाब दिए चले गए वीसी
इस पूरी घटना को लेकर जब ईटीवी भारत जेएनयू के वीसी प्रोफेसर एम.जगदीश कुमार से शिकायत और एक्शन लेने के लिए बात करने पहुंचा. तो यह जानकारी दी गई कि वीसी मीटिंग में हैं. लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वीसी अपने केबिन से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि मैं बाद में बात करूंगा और सीधे बिना बात सुने ही चले गए. वहीं दूसरी तरफ पीआरओ पूनम ने इस पूरे मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया उनका कहना था कि अगर आप कोई भी शिकायत देना चाहते हैं या वीसी से मिलना चाहते हैं तो मेल के जरिए पहले अपॉइंटमेंट लें.

हमलावरों का साथ दे रहा प्रशासन
सबसे अहम बात यह है कि जिस तरीके से ईटीवी भारत के रिपोर्टर के साथ अभद्रता और मोजो किट छीनने की कोशिश की गई. उसके बाद जब जेएनयू प्रशासन से मिलने की और शिकायत करने की कोशिश की गई तो इस पूरे मामले पर प्रशासन का रवैया काफी ढुलमुल है. प्रशासन इस पूरे मामले पर ढिलाई करता नजर आ रहा है.

Intro:हमलावरों का साथ दे रहा जेएनयू प्रशासन, एक्शन तो दूर मिलना तक उचित नहीं समझते वीसी

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में ईटीवी भारत के रिपोर्टर के साथ गुरुवार को छात्रों के द्वारा अभद्रता की गई. उसके बाद जेएनयू प्रशासन इस पूरे मामले को लेकर एक्शन लेने के बजाए हाथ पर आप धरा हुआ बैठा है. तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन एक्शन ना लेने के जगह इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश में जुटा है.सबसे अहम बात यह है कि जेएनयू के वीसी पत्रकार के साथ हुई मारपीट के मामले की शिकायत तक सुनने को तैयार नहीं है.


Body:जेएनयू के प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने सुनाई घटना की दास्तान
आपको बता दें गुरुवार को जेनएयू में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र धारा 370 पर टॉक शो करने पहुंचे थे. जहां पर छात्र- छात्राओं के साथ मीडिया कर्मियों को भी जेएनयू की तरफ से आमंत्रण दिया गया था. लेकिन इस दरमियान ईटीवी भारत के रिपोर्टर के साथ जो घटना घटित हुई उसके प्रत्यक्षदर्शियों से बात की.सबसे अहम बात यह है कि जो वीडियो अभद्रता की वाइरल हो रही है, उसे बनाने वाले छात्र ने खुद पूरी घटना को बयां किया. घटना के दरमियान वीडियो बनाने वाले छात्र राजू ने बताया कि शाम के वक्त जेएनयू में धारा 370 को लेकर टॉक शो हो रहा था. इस दरमियान मैं भी वहां पर पहुंचा था, लेकिन कुछ छात्र- छात्राएं इसका विरोध कर रहे थे. और वह एक प्रोटेस्ट कर रहे थे,तभी रिपोर्टर ने अपने मोजो से उस प्रदर्शन को भी कवर कर रहे थे. लेकिन तभी कुछ स्टूडेंट विरोध करने लगे और उनके साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि जब मैं यह होता देख रहा था तो मैंने वीडियो बना ली. उनका कहना है कि जब पत्रकारों के साथ ही ऐसी घटनाएं होंगी तो हमारी आवाज को कौन उठाएगा.

वीसी और पीआरओ ने मामले पर मिलना तक मुनासिफ नहीं समझा
इस पूरी घटना को लेकर जब ईटीवी भारत जेएनयू के वीसी प्रोफेसर एम.जगदीश प्रसाद से शिकायत और एक्शन लेने के लिए बात करने पहुंचा. तो यह जानकारी दी गई कि वीसी मीटिंग में है. लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वीसी अपने केबिन से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि मैं बाद में बात करूंगा और सीधे बिना बात सुने ही चले गए. वहीं दूसरी ओर पीआओ पूनम ने इस पूरे मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया उनका कहना है कि अगर आप कोई भी शिकायत देना चाहते हैं या वीसी से मिलना चाहते हैं तो मेल के जरिए पहले अपॉइंटमेंट ले.

..तो एक्शन की बजाय हमलावरों का साथ दे रहा प्रशासन
सबसे अहम बात यह है कि जिस तरीके से ईटीवी भारत के रिपोर्टर के साथ अभद्रता और मोजो छीनने का प्रयास किया गया. उसके बाद जब जेएनयू प्रशासन से मिलने की और शिकायत करने की कोशिश की गई तो इस पूरे मामले पर प्रशासन हाथ धरा धरा हुआ बैठाया दिखाई दिया. कोई भी एक्शन लेने की बजाय बात तक करना प्रशासन ने उचित नहीं समझ रहा है.इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं प्रशासन खुद हमलावरों का साथ निभा रहा है.




Conclusion:फिलहाल जिस तरीके से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में टीचरों के साथ पहले बदतमीजी हो चुकी है तो वहीं दूसरी ओर अब पत्रकारों पर भी हमला किया जा रहा है. ऐसे में कहीं ना कहीं इस पूरे मामले पर जेएनयू प्रशासन ही जिम्मेदार है जो कि ऐसे छात्र-छात्राओं पर लगाम नहीं कस पा रहा है जो जेएनयू की छवि को खराब करने में लगे हैं.
Last Updated : Oct 4, 2019, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.