नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अनलॉक -2 के दौरान नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है. दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में थोड़ा बदलाव करते हुए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग में बदलाव किया है. अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग को बदलते हुए इसे रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे की जगह रात के 10 से सुबह 5 बजे कर दिया है. नाइट कर्फ्यू के समय में 1 घंटे की कटौती की गई है.
अनलॉक-2 में अन्य कोई बदलाव नहीं
हालांकि बाकी सभी नियम पुराने वाले ही लागू रहेंगे. दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करते हुए कोरोना महामारी के संबंध में जारी प्रतिबंध के सिलसिले में 31 जुलाई तक यथास्थिति बनी रहेगी. दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव ने आदेश जारी किया है.
आदेश में दिल्ली सरकार के सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि नाइट कर्फ्यू के अलावा कंटेनमेंट जोन, प्रतिबंधित क्षेत्र में यथास्थिति को बनाए रखें. बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 90 हज़ार तक पहुंच गई है. अब तक इस वायरस की चपेट में आकर दिल्ली में कुल 2803 लोगों की मौत हो चुकी है.