नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में 18 वर्षीय एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान नेपाल निवासी आशीष कुमार के रूप में हुई है. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक, युवक कुछ दिन पहले ही रोजगार की तलाश में नोएडा आया था. सेक्टर-55 में वह अपने चाचा पीतांबर के पास रह रहा था. उसका शव चाचा के घर में ही मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में पता चला कि मृतक पिछले कई दिनों से अवसाद में था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली.
नाले में मिला युवक का शव: नोएडा के सेक्टर 8 स्थित टोयोटा कंपनी के शोरूम के सामने नाले में एक व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराई गई. जांच में पता चला कि मृतक का नाम जितेंद्र था. वह पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर का रहने वाला था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह कामगार था. पानी में डूबने के चलते उसकी मौत होने की बात कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं.
आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज: बेटी की मौत के बाद पिता ने पति, सास और एक युवक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए फेज-3 थाने में मंगलवार को केस दर्ज कराया. सोमवार सुबह एक महिला ने मामूरा गांव के पास आत्महत्या कर ली थी. मृतक के पिता मंशाराम ने शिकायत में बताया कि उसने बेटी की शादी करीब नौ साल पहले हरदोई निवासी सुनील के साथ की थे. शादी के बाद से पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोग बेटी को प्रताड़ित करने लगे. इस दौरान उसे एक पुत्र हुआ. शिकायतकर्ता का आरोप है कि तीन दिसंबर को सुनील कुमार, उसकी मां और सुरेंद्र ने मिलकर बेटी को लात-घूंसों से पीटा. इसकी जानकारी उसने फोन से माता-पिता को दी. इसके बाद चार दिसंबर की सुबह मृत पाई गई.