नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय का नाम बदलकर 'प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्कालय' कर दिया है. नाम बदलने को लेकर बवाल मचा हुआ है. केंद्र सरकार के इस कदम पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस कदम की तीखी आलोचना की है.
नाम बदलने को लेकर सियासत जारी: नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने को लेकर लगातार सियासत जारी है. ऐसे में आम जनता इसको लेकर क्या सोचती है यह जानना बेहद जरूरी है. इसी कड़ी में हमारी टीम ग्राउंड जीरो यानि तीन मूर्ति भवन स्थित नेहरू संग्रहालय पहुंची. लोगों से बातचीत की और उनका इसपर मामले पर राय जाना. लोगों का कहना था कि नाम से कुछ नहीं होता काम होना चाहिए. पीएम संग्रहालय नाम अच्छा है. देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरु जी थे. उनके किसी भी चीज से छेड़छाड़ नहीं की गई है. अंदर सभी प्रधानमंत्रियों के इतिहास को दिखाया गया है. यह सिर्फ एक प्रधानमंत्री का नहीं है, बल्कि जितने भी प्रधानमंत्री आएंगे और जो प्रधानमंत्री रह चुके हैं. सब के बारे में इस संग्रहालय में जानकारी दी गई है.
पर्यटकों की राय: राजस्थान के एक युवक ने बताया कि वह 8 साल पहले भी यहां घूमने के लिए आए थे. लेकिन आज काफी बदलाव देखा गया है. तकनीकी का उपयोग किया गया है. सभी प्रधानमंत्रियों को दर्शाया गया है. कौन कब प्रधानमंत्री रहे हैं. युवक का कहना है कि इसको लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस जो कर रही है, वह गलत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपना नाम नहीं रखा है.
सैयद शाहरुख नाम के एक युवा ने बताया कि नाम बदलने की राजनीति में ज्यादा विश्वास नहीं करता. लेकिन अगर सरकार ने यह फैसला लिया है, तो इससे सहमत हूं. नेहरू जी का क्या योगदान रहा है सबको पता है और उनके योगदान को कोई दरकिनार नहीं कर रहा है. सरकार ने अगर ऐसा किया है तो कुछ सोच समझकर ही किया होगा. इससे सिर्फ नेहरू जी का नहीं, बल्कि जितने भी प्रधानमंत्री देश के रहे हैं उन सभी को सम्मान मिला है.
ये भी पढ़ें: Delhi University: BA के तीन साल के कोर्स से गांधी गायब, अब वीर सावरकर को पढ़ाया जाएगा
नाम बदलने पर लोग सहमत: गौरतलब है कि प्रधानमंत्री संग्रहालय घूमने आए कई लोगों से ग्राउंड जीरो पर इस संबंध में उनका विचार जाना. इसपर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया थी. हालांकि ज्यादातर लोग प्रधानमंत्री संग्रहालय जो नाम रखा गया है उसको लेकर सहमति जताई.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का नाम बदला, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना