नई दिल्ली: एनडीएमसी अपने काम में पारदर्शिता लाने के लिए एक और कदम बढ़ा रही है. एमडीएमसी के चेयरमैन जितेंद्र ने बजट के अंदर घोषणा की थी कि अब एनडीएमसी एक और कदम डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाने जा रही है.
चेयरमैन ने बजट के दौरान की थी घोषणा
एमडीएमसी के चेयरमैन जितेंद्र ने बजट के अंदर घोषणा की थी कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद(एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्र की जनता को ऑनलाइन के माध्यम से सभी प्रकार की सुविधाएं देने में एक नए कीर्तिमान की स्थापना की है. जिसके अंतर्गत एनडीएमसी अपने क्षेत्र की जनता की समस्या को 24 घंटे के अंदर सुलझा रही है. अब एनडीएमसी एक और कदम डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाने जा रही है.
ऑनलाइन मुहैया कराई जाएंगी फाइलें
एनडीएमसी अपने कामकाज के सभी प्रकार की फाइलों को ऑनलाइन पर अपलोड करेगी. इस सब से ना सिर्फ कामकाज में पारदर्शिता आएगी. बल्कि जनता से नगर पालिका परिषद का जुड़ाव भी बढ़ेगा. साथ ही इस पूरी प्रक्रिया से सभी प्रकार की फाइलों को सुरक्षित रखा जा सकेगा. जिससे की फाइलों के खो जाने की समस्या का निवारण हो सकेगा.
जून के महीने तक प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपनी कामकाज की सभी प्रकार की फाइलों को ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. इस प्रक्रिया को जून के महीने तक पूरा कर लिया जाएगा.
दरअसल एनडीएमसी के चेयरमैन ने सभी प्रकार की फाइलों को ऑनलाइन करने की घोषणा की थी. जिसके बाद अब इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. जिसके साथ ही इसके जून तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.