नई दिल्ली: राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) 15 जून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई शुरू करेगा. एनसीडीआरसी की ओर से इस आशय का नोटिस जारी किया गया है.
डिजिटल फॉर्मेट के साथ कागजी दस्तावेज सौंपना होगा
एनसीडीआरसी के नोटिस के मुताबिक जो पक्षकार और वकील अपने लंबित मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करना चाहते हैं तो वे इसके लिए एनसीडीआरसी के रजिस्ट्री से आग्रह कर सकते हैं. ऐसे पक्षकारों और वकीलों को मामले से संबंधित रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट के साथ-साथ कागजी दस्तावेज एनसीडीआरसी के यहां भेजना होगा. एनसीडीआरसी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार एस हनुमंत राव ने ये आदेश जारी किया है.
12 जून तक के सभी मामलों की सुनवाई स्थगित
पिछले 18 मई को एनसीडीआरसी ने 2 जून तक सभी मामलों की सुनवाई स्थगित कर दिया था. उसके बाद एक जून को आदेश जारी कर 12 जून लिस्टेड सभी मामलों की सुनवाई स्थगित कर दी गई.
एनसीडीआरसी के आदेश में कहा गया था कि अगर लॉकडाउन में किसी मामले की अति महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई की जरूरत होगी तो उसे एनसीडीआरसी के अध्यक्ष के 18, अकबर रोड स्थित आवास पर सुबह 11 बजे मेंशन कर कर सकता है. आदेश में एनसीडीआरसी के आवास का फोन नंबर भी जारी किया गया था जहां किसी मामले पर तुरंत सुनवाई के लिए मेंशनिंग की जा सकती है.