ETV Bharat / state

भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए पौध आधारित खाद्य महत्वपूर्ण विकल्पः केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर - प्लांट बेस्ड फूड्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

प्लांट बेस्ड फूड्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (PBFIA) द्वारा पौध आधारित युग के उषाकाल विषय पर सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया. उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के महान उद्देश्य को पूरा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार तेजी के साथ राज्य सरकारों के साथ मिलकर जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 6:52 PM IST

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का व्यक्तव्य

नई दिल्लीः प्रगति मैदान में आयोजित आहार प्रदर्शनी के दौरान पौध आधारित युग के उषाकाल विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्लांट बेस्ड फूड्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (PBFIA) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया. उन्होंने कहा कि पौध आधारित खाद्य वक्त की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही रोजगार के अवसर सृजित करने और कृषि क्षेत्र को भी बल देने वाला है. जो चुनौतियां कृषि के सामने आ रही है, उनके मद्देनजर पौध आधारित आहार वैकल्पिक महत्वपूर्ण कदम है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भविष्य में जरूरत पड़ने वाले विकल्पों को अगर हम अभी से तैयार कर लेंगे तो आने वाले समय में संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों से हम अच्छी तरह से अवगत हैं. खाद्य सुरक्षा इन्हीं में से एक है. आने वाले समय में देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे. उस समय तक आबादी भी बढ़ जाएगी. वहीं, आधुनिक और विकसित भारत के लिए हो रहे अधोसंरचनात्मक विकास, बड़ी संख्या में नई रेल लाइनों को बिछाना, विश्वस्तरीय नेशनल हाईवे बनाना जैसे कार्यों के कारण खेती का रकबा कम होने की संभावना को भी देखना होगा.

उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के महान उद्देश्य को पूरा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार तेजी के साथ राज्य सरकारों के साथ मिलकर जुटी हुई है. 2050 तक कितने खाद्यान्न की आवश्यकता हमें रहेगी और दुनिया की अपेक्षा हमसे कितनी बढ़ेगी, इस पर अभी से विचार करने की आवश्यकता है. इस दिशा में केंद्र सरकार अपने स्तर पर पूरे प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी ने समग्र और संतुलित विकास की कल्पना को साकार करने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कदम बढ़ाए हैं. कृषि में लोगों की रूचि निरंतर बढ़े, यह भी हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा आग्रह करते हैं कि कृषि क्षेत्र में निजी निवेश आना चाहिए, नई तकनीकें आना चाहिए, काम सरल होना चाहिए और किसानों को मुनाफा ज्यादा मिलना चाहिए, इससे आने वाली पीढ़ी कृषि की ओर आकर्षित होगी.

ये भी पढ़ेंः 65 साल की उम्र में MBA की पढ़ाई कर रहे कुलदीप कपूर, जानें क्या है वजह

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि खाद्य सुरक्षा के साथ ही पोषक दृष्टि से भी विकल्प तैयार करना समय की जरूरत है. पीएम मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है. अन्न का उत्पादन-उत्पादकता बढ़े, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, निर्यात भी बढ़े, इससे बने पदार्थों को भोजन की थाली में पुनः प्रतिष्ठापूर्ण स्थान मिले, इसलिए यह वर्ष मनाया जा रहा है. इससे पोषक तत्वों का आहार बढ़ेगा, किसानों को फायदा होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. कार्यक्रम में पीबीएफआईए के पदाधिकारी संजय सेठी, एपीडा के सचिव डॉ. सुंधाशु, आईटीपीओ के रजत अग्रवाल राज्य सभा सांसद KRN राजेश कुमार भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः Green Energy: दिल्ली में ग्रीन एनर्जी से खत्म होगा बिजली संकट, गर्मी तोड़ेगी बिजली खपत के सारे रिकॉर्ड

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का व्यक्तव्य

नई दिल्लीः प्रगति मैदान में आयोजित आहार प्रदर्शनी के दौरान पौध आधारित युग के उषाकाल विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्लांट बेस्ड फूड्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (PBFIA) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया. उन्होंने कहा कि पौध आधारित खाद्य वक्त की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही रोजगार के अवसर सृजित करने और कृषि क्षेत्र को भी बल देने वाला है. जो चुनौतियां कृषि के सामने आ रही है, उनके मद्देनजर पौध आधारित आहार वैकल्पिक महत्वपूर्ण कदम है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भविष्य में जरूरत पड़ने वाले विकल्पों को अगर हम अभी से तैयार कर लेंगे तो आने वाले समय में संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों से हम अच्छी तरह से अवगत हैं. खाद्य सुरक्षा इन्हीं में से एक है. आने वाले समय में देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे. उस समय तक आबादी भी बढ़ जाएगी. वहीं, आधुनिक और विकसित भारत के लिए हो रहे अधोसंरचनात्मक विकास, बड़ी संख्या में नई रेल लाइनों को बिछाना, विश्वस्तरीय नेशनल हाईवे बनाना जैसे कार्यों के कारण खेती का रकबा कम होने की संभावना को भी देखना होगा.

उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के महान उद्देश्य को पूरा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार तेजी के साथ राज्य सरकारों के साथ मिलकर जुटी हुई है. 2050 तक कितने खाद्यान्न की आवश्यकता हमें रहेगी और दुनिया की अपेक्षा हमसे कितनी बढ़ेगी, इस पर अभी से विचार करने की आवश्यकता है. इस दिशा में केंद्र सरकार अपने स्तर पर पूरे प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी ने समग्र और संतुलित विकास की कल्पना को साकार करने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कदम बढ़ाए हैं. कृषि में लोगों की रूचि निरंतर बढ़े, यह भी हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा आग्रह करते हैं कि कृषि क्षेत्र में निजी निवेश आना चाहिए, नई तकनीकें आना चाहिए, काम सरल होना चाहिए और किसानों को मुनाफा ज्यादा मिलना चाहिए, इससे आने वाली पीढ़ी कृषि की ओर आकर्षित होगी.

ये भी पढ़ेंः 65 साल की उम्र में MBA की पढ़ाई कर रहे कुलदीप कपूर, जानें क्या है वजह

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि खाद्य सुरक्षा के साथ ही पोषक दृष्टि से भी विकल्प तैयार करना समय की जरूरत है. पीएम मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है. अन्न का उत्पादन-उत्पादकता बढ़े, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, निर्यात भी बढ़े, इससे बने पदार्थों को भोजन की थाली में पुनः प्रतिष्ठापूर्ण स्थान मिले, इसलिए यह वर्ष मनाया जा रहा है. इससे पोषक तत्वों का आहार बढ़ेगा, किसानों को फायदा होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. कार्यक्रम में पीबीएफआईए के पदाधिकारी संजय सेठी, एपीडा के सचिव डॉ. सुंधाशु, आईटीपीओ के रजत अग्रवाल राज्य सभा सांसद KRN राजेश कुमार भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः Green Energy: दिल्ली में ग्रीन एनर्जी से खत्म होगा बिजली संकट, गर्मी तोड़ेगी बिजली खपत के सारे रिकॉर्ड

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.