ETV Bharat / state

5 lakh robbery case: थाना नंद नगरी पुलिस ने 5 लाख की लूट के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस जब्त - सीसीटीवी कैमरा

पुलिस ने नंद नगरी इलाके में हुए 5 लाख के लूट मामले को सुलझा लिया है. मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 31, 2023, 8:48 PM IST

नई दिल्ली: बीते 20 अक्टूबर को थाना नंद नगरी इलाके में हुई 5 लाख की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने लूटकांड से जुड़े मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम दिया करते थे. आरोपियों ने 20 अक्टूबर को एक शिकायतकर्ता से हथियारों के बल पर 5 लाख की लूट को अंजाम दिया था.

मंडोली फ्लाईओवर पर हुई थी लूट: शिकायतकर्ता नूर अली मंडोली गांव के गली नंबर 6 के निवासी हैं. उन्होंने 20 अक्टूबर की दोपहर को सूचना दी कि वह मंडोली बैंक ऑफ बड़ौदा सेवा धाम रोड की शाखा से 5 लाख रुपए निकाल कर मोटरसाइकिल से यमुना विहार अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था. जब वह मंडोली फ्लावर शमशान घाट के सामने पहुंचा तो दो व्यक्ति एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसे हथियारों के बल पर रोक लिया और उससे ₹5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: बुराड़ी में फ्लैट देखने गई महिला से गैंगरेप, पानी में नशीला पदार्थ मिला वारदात को दिया अंजाम

शौक पूरा करने के लिए करते थे लूट: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना नंद नगरी इलाके के मंडोली फ्लाईओवर पर 20 अक्टूबर की दोपहर 11 बजे के करीब 5 लाख रुपए की लूट हुई थी. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपों की पहचान अंकित के रूप में की गई, जो नंद नगरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जाय ट्रिर्की ने बताया कि वह अपने शौक पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम दिया करता था. ये लोग अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बैंक में यह जानकारी इकट्ठा करते थे कि कौन ग्राहक बैंक से ज्यादा नगद लेकर निकलने वाले हैं. कौन से ग्राहक हैं और उन पर पैनी नजर रखते थे. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे और खुफिया जानकारी के अनुसार इस आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: क्राइम ब्रांच ने बिहार में अवैध शराब सप्लाई के रैकेट से जुड़े आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: बीते 20 अक्टूबर को थाना नंद नगरी इलाके में हुई 5 लाख की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने लूटकांड से जुड़े मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम दिया करते थे. आरोपियों ने 20 अक्टूबर को एक शिकायतकर्ता से हथियारों के बल पर 5 लाख की लूट को अंजाम दिया था.

मंडोली फ्लाईओवर पर हुई थी लूट: शिकायतकर्ता नूर अली मंडोली गांव के गली नंबर 6 के निवासी हैं. उन्होंने 20 अक्टूबर की दोपहर को सूचना दी कि वह मंडोली बैंक ऑफ बड़ौदा सेवा धाम रोड की शाखा से 5 लाख रुपए निकाल कर मोटरसाइकिल से यमुना विहार अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था. जब वह मंडोली फ्लावर शमशान घाट के सामने पहुंचा तो दो व्यक्ति एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसे हथियारों के बल पर रोक लिया और उससे ₹5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: बुराड़ी में फ्लैट देखने गई महिला से गैंगरेप, पानी में नशीला पदार्थ मिला वारदात को दिया अंजाम

शौक पूरा करने के लिए करते थे लूट: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना नंद नगरी इलाके के मंडोली फ्लाईओवर पर 20 अक्टूबर की दोपहर 11 बजे के करीब 5 लाख रुपए की लूट हुई थी. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपों की पहचान अंकित के रूप में की गई, जो नंद नगरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जाय ट्रिर्की ने बताया कि वह अपने शौक पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम दिया करता था. ये लोग अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बैंक में यह जानकारी इकट्ठा करते थे कि कौन ग्राहक बैंक से ज्यादा नगद लेकर निकलने वाले हैं. कौन से ग्राहक हैं और उन पर पैनी नजर रखते थे. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे और खुफिया जानकारी के अनुसार इस आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: क्राइम ब्रांच ने बिहार में अवैध शराब सप्लाई के रैकेट से जुड़े आरोपी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.