ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के इशारे पर वोटर लिस्ट से काटे गए वोटरों के नाम, LG से करेंगे शिकायत: BJP - names of voters deleted from voter list

MCD चुनाव में मतदान के बीच कई इलाकों से वोटर लिस्ट से वोटरों के नाम काटे जाने की कई खबरें आ रही हैं. न्यू राजेंद्र नगर में भी एक बूथ से 281 लोगों के नाम काटे गए हैं, जिसको लेकर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर हो रहे मतदान को लेकर सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. दरअसल, इस बार एमसीडी चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों के वोट कटने की खबर सामने आ रही है, जिसको लेकर एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. पूरे मामले पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि पोलिंग के धीमे होने की वजह प्रमुख तौर पर दिल्ली सरकार है.

दिल्ली सरकार के इशारों पर पोलिंग स्टेशन के नंबर को ना सिर्फ इधर-उधर किया गया, बल्कि बड़ी संख्या में वोटरों के वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया है, जिसकी खबरें पूरी दिल्ली से सामने आ रही हैं. न्यू राजेंद्र नगर के एक पोलिंग बूथ से अकेले 281 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. यह वही लोग हैं, जिन्होंने बीते दिनों हुए उपचुनाव में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया है. मतदाता सूची में भी इस बार कई प्रकार की त्रुटियां पाई गई हैं. जिस को ठीक करने की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से दिल्ली राज्य चुनाव आयोग की थी.

वोटर लिस्ट से नाम कटने के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं वो दिल्ली सरकार की सोची समझी साजिश है. नतीजों पर सवाल पूछे जाने पर राजन तिवारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बीजेपी एमसीडी के अंदर चौथी बार लगातार पूर्ण बहुमत के साथ जीतने जा रही है.

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी

ये भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार

तिवारी ने कहा कि जिस तरह से मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की तस्वीरें और वीडियो सामने आई है. यह बेहद गंभीर मामला है. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी इलेक्शन कमीशन के सामने जाकर अपनी पूरी बात रखेगी और सख्त कार्रवाई की मांग भी करेगी. साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल से इस पूरे मामले में एक्शन लेने की मांग भी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर हो रहे मतदान को लेकर सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. दरअसल, इस बार एमसीडी चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों के वोट कटने की खबर सामने आ रही है, जिसको लेकर एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. पूरे मामले पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि पोलिंग के धीमे होने की वजह प्रमुख तौर पर दिल्ली सरकार है.

दिल्ली सरकार के इशारों पर पोलिंग स्टेशन के नंबर को ना सिर्फ इधर-उधर किया गया, बल्कि बड़ी संख्या में वोटरों के वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया है, जिसकी खबरें पूरी दिल्ली से सामने आ रही हैं. न्यू राजेंद्र नगर के एक पोलिंग बूथ से अकेले 281 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. यह वही लोग हैं, जिन्होंने बीते दिनों हुए उपचुनाव में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया है. मतदाता सूची में भी इस बार कई प्रकार की त्रुटियां पाई गई हैं. जिस को ठीक करने की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से दिल्ली राज्य चुनाव आयोग की थी.

वोटर लिस्ट से नाम कटने के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं वो दिल्ली सरकार की सोची समझी साजिश है. नतीजों पर सवाल पूछे जाने पर राजन तिवारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बीजेपी एमसीडी के अंदर चौथी बार लगातार पूर्ण बहुमत के साथ जीतने जा रही है.

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी

ये भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार

तिवारी ने कहा कि जिस तरह से मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की तस्वीरें और वीडियो सामने आई है. यह बेहद गंभीर मामला है. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी इलेक्शन कमीशन के सामने जाकर अपनी पूरी बात रखेगी और सख्त कार्रवाई की मांग भी करेगी. साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल से इस पूरे मामले में एक्शन लेने की मांग भी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.