ETV Bharat / state

निगम फंड को लेकर सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना - गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन देने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाए जाने के बाद पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

गौतम गंभीर
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 9:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन देने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाए जाने के बाद पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

केजरीवाल को चेहरे वाले विज्ञापन से है प्यार

गौतम गंभीर ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि कोर्ट ने जो कहा उस बात को मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि अरविंद केजरीवाल को सिर्फ अपने चेहरे वाले विज्ञापन से प्यार है और ये एक सबसे बड़ा घोटाला है. राजस्व की कमी के दौरान महामारी के दौरान प्रचार पर करोड़ों खर्च करना जब हजारों एमसीडी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, आपराधिक कुछ भी नहीं है. यह शर्मनाक है.

हाल ही में एक आरटीआई से पता चला कि पिछले 6 वर्षों में दिल्ली में कोई नया स्कूल या अस्पताल स्थापित नहीं किया गया है. लेकिन एक आदमी के प्रमोशन के लिए पैसों का भार और भार उस पर खर्च किया जा रहा है. जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्मयुद्ध का दावा किया था। यह दिल्ली में हो रहा सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है.

सीएम के मंत्री दे रहे हैं सिर कलम की धमकी

दूसरी तरफ, सीएम के मंत्री लोगों को सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं. यह दिल्ली के शासन मॉडल का असली चेहरा है - भ्रष्टाचार, अपराध, सांप्रदायिकता.

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन देने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाए जाने के बाद पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

केजरीवाल को चेहरे वाले विज्ञापन से है प्यार

गौतम गंभीर ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि कोर्ट ने जो कहा उस बात को मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि अरविंद केजरीवाल को सिर्फ अपने चेहरे वाले विज्ञापन से प्यार है और ये एक सबसे बड़ा घोटाला है. राजस्व की कमी के दौरान महामारी के दौरान प्रचार पर करोड़ों खर्च करना जब हजारों एमसीडी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, आपराधिक कुछ भी नहीं है. यह शर्मनाक है.

हाल ही में एक आरटीआई से पता चला कि पिछले 6 वर्षों में दिल्ली में कोई नया स्कूल या अस्पताल स्थापित नहीं किया गया है. लेकिन एक आदमी के प्रमोशन के लिए पैसों का भार और भार उस पर खर्च किया जा रहा है. जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्मयुद्ध का दावा किया था। यह दिल्ली में हो रहा सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है.

सीएम के मंत्री दे रहे हैं सिर कलम की धमकी

दूसरी तरफ, सीएम के मंत्री लोगों को सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं. यह दिल्ली के शासन मॉडल का असली चेहरा है - भ्रष्टाचार, अपराध, सांप्रदायिकता.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.