ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली विवि और हिरोशिमा विवि के बीच एमओयू - दिल्ली विवि और हिरोशिमा विवि के बीच एमओयू

दिल्ली विवि और जापान के हिरोशिमा विवि के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराया गया. समझौता ज्ञापन के तहत संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने, संकाय सदस्यों और शैक्षणिक कर्मचारियों तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के आदान-प्रदान और अनुसंधान परिणामों, अकादमिक प्रकाशनों एवं अन्य शैक्षणिक सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 8:30 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विवि लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समझौता ज्ञापन कर अपने छात्रों और रिसर्चर्स के लिए नए अवसर बनाता रहता है. गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और हिरोशिमा विश्वविद्यालय, जापान के बीच डीयू में ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए डीयू में यह ज्ञापन किया गया.

संयुक्त अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा: डीयू के रजिस्ट्रार, डॉ. विकास गुप्ता और हिरोशिमा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रोफेसर शिन्जी कानेको ने दस्तावेजों का आदान प्रदान किया. डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों विश्वविद्यालयों के बीच मित्रता की भावना से, पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग स्थापित करना है. बताया कि इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान आपस में मिलकर संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने, संकाय सदस्यों और शैक्षणिक कर्मचारियों तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के आदान-प्रदान और अनुसंधान परिणामों, अकादमिक प्रकाशनों एवं अन्य शैक्षणिक सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें: गणित में फेल 11वीं कक्षा के छात्र शारीरिक शिक्षा के अंकों के आधार पर हुए प्रमोट, हाई कोर्ट का फैसला

पांच साल के लिए समझौता: दोनों विवि के प्रतिनिधियों ने कहा कि इन कृत्यों के अलावा दोनों विश्वविद्यालयों में संयुक्त तौर पर कार्यक्रम भी होंगे. दोनों विवि मिलकर काम करते हुए उपयुक्त माने गए अन्य अकादमिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान कार्यक्रम करेंगे. उन्होंने बताया कि यह समझौता ज्ञापन पांच साल तक प्रभावी रहेगा.

उपलब्धियों के आकलन और चल रही प्रासंगिकता के आधार पर दोनों पक्षों की आपसी सहमति से इस एमओयू का नवीनीकरण किया जा सकेगा. इस अवसर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. के. रत्नाबली, डीयू रिसर्च काउंसिल की चेयरपर्सन प्रो. दमन सलूजा और इंटरनेशनल रिलेशन्स के चेयरपर्सन प्रोफेसर चंद्रशेखर सहित दोनों विश्वविद्यालयों के कई अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: 'सपनों और आकांक्षाओं का कोई जेंडर नहीं होता, हर किसी की पीड़ा महसूस करना हम सभी का कर्त्तव्य'

नई दिल्ली: दिल्ली विवि लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समझौता ज्ञापन कर अपने छात्रों और रिसर्चर्स के लिए नए अवसर बनाता रहता है. गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और हिरोशिमा विश्वविद्यालय, जापान के बीच डीयू में ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए डीयू में यह ज्ञापन किया गया.

संयुक्त अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा: डीयू के रजिस्ट्रार, डॉ. विकास गुप्ता और हिरोशिमा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रोफेसर शिन्जी कानेको ने दस्तावेजों का आदान प्रदान किया. डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों विश्वविद्यालयों के बीच मित्रता की भावना से, पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग स्थापित करना है. बताया कि इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान आपस में मिलकर संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने, संकाय सदस्यों और शैक्षणिक कर्मचारियों तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के आदान-प्रदान और अनुसंधान परिणामों, अकादमिक प्रकाशनों एवं अन्य शैक्षणिक सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें: गणित में फेल 11वीं कक्षा के छात्र शारीरिक शिक्षा के अंकों के आधार पर हुए प्रमोट, हाई कोर्ट का फैसला

पांच साल के लिए समझौता: दोनों विवि के प्रतिनिधियों ने कहा कि इन कृत्यों के अलावा दोनों विश्वविद्यालयों में संयुक्त तौर पर कार्यक्रम भी होंगे. दोनों विवि मिलकर काम करते हुए उपयुक्त माने गए अन्य अकादमिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान कार्यक्रम करेंगे. उन्होंने बताया कि यह समझौता ज्ञापन पांच साल तक प्रभावी रहेगा.

उपलब्धियों के आकलन और चल रही प्रासंगिकता के आधार पर दोनों पक्षों की आपसी सहमति से इस एमओयू का नवीनीकरण किया जा सकेगा. इस अवसर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. के. रत्नाबली, डीयू रिसर्च काउंसिल की चेयरपर्सन प्रो. दमन सलूजा और इंटरनेशनल रिलेशन्स के चेयरपर्सन प्रोफेसर चंद्रशेखर सहित दोनों विश्वविद्यालयों के कई अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: 'सपनों और आकांक्षाओं का कोई जेंडर नहीं होता, हर किसी की पीड़ा महसूस करना हम सभी का कर्त्तव्य'

Last Updated : Nov 10, 2023, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.