ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर अबतक आईं 40,529 कॉल

दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 23469526 जारी किया गया था. इस हेल्पालइन नंबर पर बीते 24 घंटे में अब तक 741 कॉल प्राप्त हुए हैं. वहीं अब तक इस नंबर पर 40,529 कॉल आई हैं.

more than 40 thousand calls receive in delhi police helpline number
दिल्ली पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर आई 40,529 कॉल
author img

By

Published : May 12, 2020, 11:04 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के संकट के कारण राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसका तीसरी बार भी विस्तार किया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को किसी भी तरह की समस्या होने पर दिल्ली पुलिस सहायता दे रही है.

इसी बीच दिल्ली पुलिस के चौबीसों घंटे, सातों दिन चलने वाले हेल्पलाइन नंबर 23469526 पर अब तक कुल 40,529 कॉल आई हैं. अगर बात पिछले 24 घंटे की करे तो इस दौरान हेल्पलाइन नंबर पर कुल 741 कॉल प्राप्त हुए हैं.


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान आई कुल 741 कॉल में से 75 कॉल दिल्ली के बाहर से संबंधित थी, जिन्हें संबंधित राज्यों के हेल्पलाइन नंबरों पर भेजा गया है.

अधिकारी ने आगे बताया कि आज नो फूड नो मनी और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों से जुड़ी कोई कॉल हेल्पलाइन पर प्राप्त नहीं हुई. 466 कॉल मूवमेंट पास से संबंधित थी, जिनमें कॉल करने वालों को ऑनलाइन अप्लाई करने की सलाह दी गई.


जरूरतमंदों को खाना खिला रही पुलिस

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान के दौरान दिल्ली के सभी 15 जिलों में 400 से ज्यादा एनजीओ की सहायता से फूड डिलीवरी नेटवर्क स्थापित किया गया है. इसके माध्यम से आज दिल्ली के 250 जगहों पर 2 लाख 10 हजार 366 लोगों को खाना खिलाया गया और दिल्ली के विभिन्न इलाके में 538 लोगों के बीच सूखा राशन किट भी बांटी गई.

नई दिल्ली: कोरोना के संकट के कारण राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसका तीसरी बार भी विस्तार किया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को किसी भी तरह की समस्या होने पर दिल्ली पुलिस सहायता दे रही है.

इसी बीच दिल्ली पुलिस के चौबीसों घंटे, सातों दिन चलने वाले हेल्पलाइन नंबर 23469526 पर अब तक कुल 40,529 कॉल आई हैं. अगर बात पिछले 24 घंटे की करे तो इस दौरान हेल्पलाइन नंबर पर कुल 741 कॉल प्राप्त हुए हैं.


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान आई कुल 741 कॉल में से 75 कॉल दिल्ली के बाहर से संबंधित थी, जिन्हें संबंधित राज्यों के हेल्पलाइन नंबरों पर भेजा गया है.

अधिकारी ने आगे बताया कि आज नो फूड नो मनी और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों से जुड़ी कोई कॉल हेल्पलाइन पर प्राप्त नहीं हुई. 466 कॉल मूवमेंट पास से संबंधित थी, जिनमें कॉल करने वालों को ऑनलाइन अप्लाई करने की सलाह दी गई.


जरूरतमंदों को खाना खिला रही पुलिस

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान के दौरान दिल्ली के सभी 15 जिलों में 400 से ज्यादा एनजीओ की सहायता से फूड डिलीवरी नेटवर्क स्थापित किया गया है. इसके माध्यम से आज दिल्ली के 250 जगहों पर 2 लाख 10 हजार 366 लोगों को खाना खिलाया गया और दिल्ली के विभिन्न इलाके में 538 लोगों के बीच सूखा राशन किट भी बांटी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.