नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित देश भर में सोमवार से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हुई थी. इसके अगले दिन, यानी मंगलवार को दिल्ली में कुल 21,277 लोगों को टीका दिया गया. इनमें हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा वे लोग भी शामिल रहे, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है, या वे 45 साल से ज्यादा उम्र के गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति हैं.
ये भी पढ़ें : छत्तरपुर: डेरा गांव की मुख्य सड़क पर फैली गंदगी से लोग परेशान
तीन में दिखा एडवर्स रिएक्शन
प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए 16,700 स्लॉट उपलब्ध थे, जिनमें से 8592 यानी 74 फीसदी ने वैक्सीन ली. वहीं सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध 7690 स्लॉट्स में से 3063 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. यह 51 फीसदी था. मंगलवार को जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई. उनमें से 3 में इसका माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा.
ये भी पढ़ें:-वर्ल्ड क्लास बनेगा गांधी पार्क, रखरखाव के लिए सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल ने लिया गोद