नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में बन्दूक के दम पर मनी ट्रांसफर शॉप से 35 हजार रुपए की लूट को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई और वह घायल हो गया. दोनों बदमाशों ने बीते दिनों नॉलेज पार्क क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिय था. आरोपियों की पहचान बलराम और शाहरुख के रूप में हुई है. बलराम लूट, मर्डर, हत्या का प्रयास के मामले में दिल्ली से पहले भी जा चुका है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बाइक, तमंचा व कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें : कनाडा से संचालित हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, एके-47 और तीन पिस्तौल बरामद
ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने लुटेरे आरोपी बलराम और शाहरूख खान को बिजलीघर के पास सेक्टर 153 से पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपियों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इनके कब्जे से 1 नाजायज तंमचा, 1 खोखा और 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 6480 रुपए नकद बरामद हुए हैं.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 392 आईपीसी थाना नॉलेज पार्क पर मनी ट्रांसफर शॉप में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. (Robbery in money transfer shop in noida) आरोपी बलिराम उर्फ बलराम के विरूद्ध दिल्ली में हत्या, डकैती और जानलेवा हमले तथा अवैध शस्त्र जैसे जघन्य अपराधों में मुकदमे पंजीकृत हैं. आरोपी शाहरूख खान के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. आरोपियों के विरूद्ध पंजीकृत मुकदमों के अपराध संख्या की जानकारी की जा रही है. इनका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप