नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना ज्योति नगर में दुकान बंद करके घर लौट रहे एक व्यापारी से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी पर फायरिंग कर दिया, साथ ही चाकू से भी हमला कर घायल कर दिया. घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित घायल राजेश कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. राजेश कुमार परिवार के साथ अशोक नगर इलाके में रहते हैं. घर से कुछ ही दूरी पर उनकी दुकान है. शाम के समय वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे बैग लेने का प्रयास किया. जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी. गोली उनके जांघ को छूती हुई निकल गई. बदमाशों ने चाकू से भी हमला किया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपये के ड्रग्स को किया आग के हवाले, उपराज्यपाल रहे मौजूद
इसके बाद बदमाश उनके हाथ में लगे बैग (loot case in delh) को छीन कर भाग गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपये के ड्रग्स को किया आग के हवाले, उपराज्यपाल रहे मौजूद