ETV Bharat / state

नोएडा में नाबालिग के साथ मिलकर लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार - DELHI NCR NEWS

नोएडा पुलिस ने नाबालिग के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. इन्होंने एक युवक से गंदे नाले के पास सुनसान स्थान देखकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. (miscreant arrested for robbing along with minor in Noida)

D
D
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:46 PM IST

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने नाबालिग के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. आरोपी की पहचान आसिफ के रूप में हुई है. इसने गुड़गांव के रहने वाले एक युवक से गंदे नाले के पास सुनसान स्थान देखकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसने पीड़ित से उसका पर्स, मोबाइल, टी-शर्ट सहित अन्य सामान लूट लिया था, जो इनके पकड़े जाने के बाद बरामद कर लिया गया है.

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर क़िस्म के हैं. इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. इन लोगों ने पीड़ित को अकेला देखकर उसका मोबाईल व पर्स छीन लिया था और वहां से भाग गये थे. आरोपी घुमंतु और आवारा व्यक्ति हैं, ये झुग्गी झोपड़ी में निवास करते हैं और राह चलते किसी व्यक्ति को अकेला पाकर उससे उसके पास मौजूद सामान को छीन लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः 12 साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या, लाश को नहर में फेंका, बच्चे को जानने वाला गिरफ्तार

बता दें, ईकोटेक वन थाना पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक चोर को गिरफ्तार किया (Thief arrested for stealing in his own company) है. इस चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी ही कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और वहां से स्टील शीट चोरी की थी. इसके बाकी साथी पहले ही जेल जा चुके हैं. यह मूल रूप से बुलंदशहर के औरंगाबाद का रहने वाला है. शनिवार पुलिस ने इसको विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस इसके पांच साथियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने नाबालिग के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. आरोपी की पहचान आसिफ के रूप में हुई है. इसने गुड़गांव के रहने वाले एक युवक से गंदे नाले के पास सुनसान स्थान देखकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसने पीड़ित से उसका पर्स, मोबाइल, टी-शर्ट सहित अन्य सामान लूट लिया था, जो इनके पकड़े जाने के बाद बरामद कर लिया गया है.

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर क़िस्म के हैं. इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. इन लोगों ने पीड़ित को अकेला देखकर उसका मोबाईल व पर्स छीन लिया था और वहां से भाग गये थे. आरोपी घुमंतु और आवारा व्यक्ति हैं, ये झुग्गी झोपड़ी में निवास करते हैं और राह चलते किसी व्यक्ति को अकेला पाकर उससे उसके पास मौजूद सामान को छीन लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः 12 साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या, लाश को नहर में फेंका, बच्चे को जानने वाला गिरफ्तार

बता दें, ईकोटेक वन थाना पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक चोर को गिरफ्तार किया (Thief arrested for stealing in his own company) है. इस चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी ही कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और वहां से स्टील शीट चोरी की थी. इसके बाकी साथी पहले ही जेल जा चुके हैं. यह मूल रूप से बुलंदशहर के औरंगाबाद का रहने वाला है. शनिवार पुलिस ने इसको विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस इसके पांच साथियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.