नई दिल्ली: रविवार को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के कारण मेट्रो के तीसरे फेज की सभी लाइन पर सुबह 6 बजे से मेट्रो चलाई जाएगी. यह सुविधा सिर्फ इस रविवार के लिए होगी. अगले सप्ताह से इन सेक्शन पर सुबह 8 बजे से मेट्रो का परिचालन किया जाएगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी) ने यात्रियों से अपील की है कि वह 15 से 30 मिनट पहले यात्रा के लिए निकलें.
गाइडलाइंस को पालन करने की सलाह
डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, मेट्रो के तीसरे फेज में बनी सभी मेट्रो लाइन को रविवार सुबह 8 बजे खोला जाता है. इस रविवार नीट की परीक्षा होने के कारण इन मेट्रो लाइन को भी सुबह 6 बजे से ही चलाया जाएगा. इस तरह आगामी रविवार को सभी मेट्रो लाइन सुबह 6 बजे से चलेंगी. डीएमआरसी ने लोगों को सलाह दी है कि वह कम से कम सामान लेकर चलें. इसके अलावा कोविड गाइडलाइंस का पालन करें.
सफर करते समय रखें इन बातों का ख्याल
डीएमआरसी के अनुसार लोगों को इस बात की भली-भांति जानकारी है कि मेट्रो को लॉकडाउन के बाद नई गाइडलाइंस के साथ खोला गया है. 5 महीने से अधिक समय तक मेट्रो सेवा बंद रही है. नीट की परीक्षा देने के लिए जा रहे छात्रों को डीएमआरसी ने यह सलाह दी है कि वह कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए मेट्रो में सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंचे. एंट्री पॉइंट पर सबको थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के साथ ही हाथ सैनिटाइज करने होंगे. मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन को अतिरिक्त समय के लिए रोका जाता है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग उसमें सवार हो सकें और उतर सकें.
नहीं खोले जाएंगे सभी गेट
फिलहाल डीएमआरसी द्वारा स्टेशन के सभी गेटों को नहीं खोला गया है. स्टेशन पर जाकर यात्रियों को गेट के बारे में जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा डीएमआरसी की वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ली जा सकती है. डीएमआरसी द्वारा यह कहा गया है कि मेट्रो में यात्रा करते समय चेहरे को मास्क से ढक कर रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इनका उल्लंघन करने पर यात्रियों पर जुर्माना किया जा सकता है. बिना फेस मास्क पहने हुए अगर कोई व्यक्ति आता है तो उसे अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसी तरीके से अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.