नई दिल्ली/राजकोटः किसान आंदोलन को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के सदस्य अमरजीत सिंह और इंद्रपाल ने शुक्रवार को गुजरात के राजकोट का दौरा किया. इस दौरान अमरजीत सिंह ने राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. साथ ही केंद्र सरकार और गुजरात सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी कहते हैं कि गुजरात के किसान समृद्ध हैं. फिर मैं कहता हूं, एक बार जब आप किसानों को आंदोलन करने देंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि गुजरात के किसान कितना समृद्ध हैं या फिर कितना मुसीबत में हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को 26 जनवरी को दिल्ली जाने की अनुमति दें, ताकि हम सभी शांति के साथ प्रदर्शन में शामिल हो सकें. उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांग कृषि कानून को निरस्त करना और एक नया कानून बनाना है.