ETV Bharat / state

Noida crime: गुलेल गैंग का शातिर सदस्य गिरफ्तार, गुलेल से कार का शीशा तोड़कर करता था चोरी - noida crime news

नोएडा पुलिस ने गुलेल गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह गैंग गुलेल की मदद से कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप और मोबाइल चुरा लेते हैं. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के कई सामान बरामद किए हैं. वहीं इसका एक साथी फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 9:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जो नोएडा एनसीआर क्षेत्र में अब तक 65 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी गुलेल गैंग का शातिर सदस्य है. पुलिस ने जहां गुलेल गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं उसका दूसरा साथी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 3 लैपटॉप, एक स्पाई कैमरा डिवाइस, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 5 हजार रूपये नगद व बैंक खातों में जमा चोरी के एक लाख रूपये बरामद किये हैं.

एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी की पहचान इत्मियाज उर्फ अरमान के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी व उसके साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी बाजार व मॉल के बाहर खडी गाड़ियों में रखे बैग को चिन्हित करते हैं. इसके बाद यह लोग गुलेल की मदद से कार का शीशा तोड़कर उनमे रखा सामन चोरी कर लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: गुलेल से कार का शीशा तोड़ चोरी की वारदात को दिया अंजाम, वारदात CCTV में कैद

एडीसीपी ने बताया कि आरोपी तलाशी व गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर दबाब बनाने के लिए अपने पास स्पाई कैमरा डिवायस लगाकर रखते हैे. आरोपी चोरी के लैपटॉप व सामान बेचकर अपने बैंक खाता में रूपये जमा करते है. इसके बैंक खाते में एक लाख रूपए मिली हैं, जिसे फ्रीज कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी के साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी की तलाश के लिए टीम लगाई गई है. जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: नोएडाः कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप और मोबाइल चुरानेवाले चार आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जो नोएडा एनसीआर क्षेत्र में अब तक 65 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी गुलेल गैंग का शातिर सदस्य है. पुलिस ने जहां गुलेल गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं उसका दूसरा साथी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 3 लैपटॉप, एक स्पाई कैमरा डिवाइस, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 5 हजार रूपये नगद व बैंक खातों में जमा चोरी के एक लाख रूपये बरामद किये हैं.

एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी की पहचान इत्मियाज उर्फ अरमान के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी व उसके साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी बाजार व मॉल के बाहर खडी गाड़ियों में रखे बैग को चिन्हित करते हैं. इसके बाद यह लोग गुलेल की मदद से कार का शीशा तोड़कर उनमे रखा सामन चोरी कर लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: गुलेल से कार का शीशा तोड़ चोरी की वारदात को दिया अंजाम, वारदात CCTV में कैद

एडीसीपी ने बताया कि आरोपी तलाशी व गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर दबाब बनाने के लिए अपने पास स्पाई कैमरा डिवायस लगाकर रखते हैे. आरोपी चोरी के लैपटॉप व सामान बेचकर अपने बैंक खाता में रूपये जमा करते है. इसके बैंक खाते में एक लाख रूपए मिली हैं, जिसे फ्रीज कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी के साथी हरवंश उर्फ अनिल भाटी की तलाश के लिए टीम लगाई गई है. जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: नोएडाः कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप और मोबाइल चुरानेवाले चार आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.