नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में सरकार के द्वारा 100 फ़ीसदी वित्त पोषित कॉलेजों में फंड को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पूरे मसले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी से मुलाकात की. इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर बलराम पाणि, डायरेक्टर साउथ कैंपस प्रोफेसर सुमन कुंडू और कालकाजी से आप विधायक अतिशी भी मौजूद रहीं.
सकारात्मक रही मुलाकात
इस मुलाकात को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर बलराम पाणि ने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ हुई मुलाकात सकारात्मक रही. उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है. साथ ही कहा कि सरकार की ओर से आश्वासन मिला है कि फंड को लेकर जो समस्या आ रही है उसे जल्द दूर किया जाएगा. इसके अलावा आने वाले समय में महीने में लगातार मुलाकात होती रहेगी, जिससे कि संवाद बना रहे.