ETV Bharat / state

नामांकन के बाद उपलब्धि गिनाने आगे आईं मीनाक्षी लेखी - PM Modi

नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी को बीजेपी ने उम्मीदवारी की दूसरी लिस्ट में इसी सीट से प्रत्याशी घोषित कर दूसरा मौका दिया. मंगलवार को नामांकन दाखिल कर मीनाक्षी लेखी ने प्रदेश कार्यालय में आकर अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया.

नामांकन के बाद उपलब्धि गिनाने आगे आई मीनाक्षी लेखी
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 10:59 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 11:38 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी लेखी को पार्टी ने दोबारा प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया तो नामांकन दाखिल करने के बाद पहली बार मीनाक्षी मीडिया से मुखातिब हुई. उन्होंने पिछले 5 साल में अपने संसदीय क्षेत्र में क्या किया? इसका रिपोर्ट कार्ड भी साझा किया.

नामांकन के बाद उपलब्धि गिनाने आगे आई मीनाक्षी लेखी

मीनाक्षी लेखी आमतौर पर अपने कामकाज को लेकर रिजर्व रहती थी. उनके सीट पर गौतम गंभीर को चुनाव लड़ाने की चर्चाएं चल रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि इस वजह से वह परेशान हो गईं और मीडिया से भी उन्होंने दूरी बना ली थी.

मगर पार्टी ने जब प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, तब नई दिल्ली सीट से उन्हें दोबारा मौका मिला. इसके बाद मंगलवार को वह नामांकन की और बुधवार को अपने कामकाज का लेखा-जोखा पेश करने के लिए प्रदेश कार्यालय में आईं.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वर्ष 2014 में नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लोगों ने उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाया था. इस बार भी उन्हें उम्मीद है कि पिछले 5 सालों में क्षेत्र में हुए विकास कार्य के आधार पर जनता उन्हें मतदान देकर विजय बनाएंगे.

'पीएम मोदी देश को विश्व गुरु बनाने में जुटे'
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, देश को विश्व गुरु बनाने के लिए 18 घंटे काम करते हैं. तो हम सब का भी कर्तव्य बनता है कि उनसे आदर्श लेकर क्षेत्र में काम करें. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने की सोच कर काम किया. 5 वर्षों में संसदीय क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये खर्च करने की सीमा तय है. लेकिन उन्होंने 32 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किए. यह अतिरिक्त रकम पूर्व सांसद अजय माकन के बचे हुए थे. जिसका उन्होंने विकास कार्यों में इस्तेमाल किया.

इसके अलावा केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कई योजनाओं के बारे में कहा कि उनकी हर संभव कोशिश रही कि केंद्र सरकार कामकाज का उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों को फायदा मिले.

नई दिल्ली: नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी लेखी को पार्टी ने दोबारा प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया तो नामांकन दाखिल करने के बाद पहली बार मीनाक्षी मीडिया से मुखातिब हुई. उन्होंने पिछले 5 साल में अपने संसदीय क्षेत्र में क्या किया? इसका रिपोर्ट कार्ड भी साझा किया.

नामांकन के बाद उपलब्धि गिनाने आगे आई मीनाक्षी लेखी

मीनाक्षी लेखी आमतौर पर अपने कामकाज को लेकर रिजर्व रहती थी. उनके सीट पर गौतम गंभीर को चुनाव लड़ाने की चर्चाएं चल रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि इस वजह से वह परेशान हो गईं और मीडिया से भी उन्होंने दूरी बना ली थी.

मगर पार्टी ने जब प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, तब नई दिल्ली सीट से उन्हें दोबारा मौका मिला. इसके बाद मंगलवार को वह नामांकन की और बुधवार को अपने कामकाज का लेखा-जोखा पेश करने के लिए प्रदेश कार्यालय में आईं.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वर्ष 2014 में नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लोगों ने उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाया था. इस बार भी उन्हें उम्मीद है कि पिछले 5 सालों में क्षेत्र में हुए विकास कार्य के आधार पर जनता उन्हें मतदान देकर विजय बनाएंगे.

'पीएम मोदी देश को विश्व गुरु बनाने में जुटे'
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, देश को विश्व गुरु बनाने के लिए 18 घंटे काम करते हैं. तो हम सब का भी कर्तव्य बनता है कि उनसे आदर्श लेकर क्षेत्र में काम करें. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने की सोच कर काम किया. 5 वर्षों में संसदीय क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये खर्च करने की सीमा तय है. लेकिन उन्होंने 32 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किए. यह अतिरिक्त रकम पूर्व सांसद अजय माकन के बचे हुए थे. जिसका उन्होंने विकास कार्यों में इस्तेमाल किया.

इसके अलावा केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कई योजनाओं के बारे में कहा कि उनकी हर संभव कोशिश रही कि केंद्र सरकार कामकाज का उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों को फायदा मिले.

Intro:नई दिल्ली. नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी लेखी को पार्टी ने दोबारा प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया तो नामांकन दाखिल करने के बाद वे पहली बार मीडिया से मुखातिब हुई. उन्होंने पिछले 5 साल में अपने संसदीय क्षेत्र में क्या किया? इसका रिपोर्ट कार्ड उन्होंने साझा किया.


Body:मीनाक्षी लेखी आमतौर पर अपने कामकाज को लेकर रिजर्व रहती थी. उनके सीट पर गौतम गंभीर को चुनाव लड़ाने की चर्चाएं चल रही थी. जिसकी वजह से वह परेशान हो गई और मीडिया से भी उन्होंने दूरी बना ली थी. मगर पार्टी ने जब प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की तब नई दिल्ली से उन्हें दोबारा मौका मिला. मंगलवार को वह नामांकन की और बुधवार को अपने कामकाज का लेखा-जोखा पेश करने के लिए प्रदेश कार्यालय में आई.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वर्ष 2014 में नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लोगों ने उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाया था. इस बार भी उन्हें उम्मीद है कि जनता 5 सालों के क्षेत्र में हुए विकास कार्य के आधार पर मतदान देकर विजय बनाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार देने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, देश को विश्व गुरु बनाने के लिए 18 घंटे काम करते हैं. तो हम सब का भी कर्तव्य बनता है कि उनसे आदर्श लेकर क्षेत्र में काम करें. मीनाक्षी लेखी ने कहा की उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने की सोच कर काम किया. 5 वर्षों में संसदीय क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये खर्च करने की सीमा तय है. लेकिन उन्होंने 32 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किए. यह अतिरिक्त रकम पूर्व सांसद अजय माकन के बचे हुए थे. जिसका उन्होंने विकास कार्यों में इस्तेमाल किया.

इसके अलावा केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कई योजनाओं के बारे में कहा कि उनकी हर संभव कोशिश रही कि केंद्र सरकार कामकाज का उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों को फायदा मिले.

समाप्त, आशुतोष झा


Conclusion:
Last Updated : Apr 24, 2019, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.