नई दिल्ली: नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी लेखी को पार्टी ने दोबारा प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया तो नामांकन दाखिल करने के बाद पहली बार मीनाक्षी मीडिया से मुखातिब हुई. उन्होंने पिछले 5 साल में अपने संसदीय क्षेत्र में क्या किया? इसका रिपोर्ट कार्ड भी साझा किया.
मीनाक्षी लेखी आमतौर पर अपने कामकाज को लेकर रिजर्व रहती थी. उनके सीट पर गौतम गंभीर को चुनाव लड़ाने की चर्चाएं चल रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि इस वजह से वह परेशान हो गईं और मीडिया से भी उन्होंने दूरी बना ली थी.
मगर पार्टी ने जब प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, तब नई दिल्ली सीट से उन्हें दोबारा मौका मिला. इसके बाद मंगलवार को वह नामांकन की और बुधवार को अपने कामकाज का लेखा-जोखा पेश करने के लिए प्रदेश कार्यालय में आईं.
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वर्ष 2014 में नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लोगों ने उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाया था. इस बार भी उन्हें उम्मीद है कि पिछले 5 सालों में क्षेत्र में हुए विकास कार्य के आधार पर जनता उन्हें मतदान देकर विजय बनाएंगे.
'पीएम मोदी देश को विश्व गुरु बनाने में जुटे'
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, देश को विश्व गुरु बनाने के लिए 18 घंटे काम करते हैं. तो हम सब का भी कर्तव्य बनता है कि उनसे आदर्श लेकर क्षेत्र में काम करें. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने की सोच कर काम किया. 5 वर्षों में संसदीय क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये खर्च करने की सीमा तय है. लेकिन उन्होंने 32 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किए. यह अतिरिक्त रकम पूर्व सांसद अजय माकन के बचे हुए थे. जिसका उन्होंने विकास कार्यों में इस्तेमाल किया.
इसके अलावा केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कई योजनाओं के बारे में कहा कि उनकी हर संभव कोशिश रही कि केंद्र सरकार कामकाज का उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों को फायदा मिले.