नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने थाईलैंड के पटाया में आयोजित 16वीं आईडीबीएफ विश्व ड्रैगन बोट चैम्पियनशिप 2023 में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पांच दिव्यांग खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की. ये सभी खिलाड़ी दिल्ली में रहते हैं. मुख्यमंत्री ने भारत के लिए मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में और मेडल लाने के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान दिव्यांग खिलाड़ियों ने वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की अच्छी तैयारी के लिए दिल्ली में पर्याप्त सुविधा के अभाव की तरफ सीएम का ध्यान आकर्षित किया.
खिलाड़ियों के अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए सीएम केजरीवाल ने खेल मंत्री आतिशी को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने आश्वस्त किया कि हम वॉटर स्पोर्ट्स को पूरा सपोर्ट करेगे और ओलंपिक व पैरालंपिक गोल्ड के लिए ट्रेनिंग सुविधाओं को भी विकसित करेंगेे. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि विश्व ड्रैगन बोट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के अपने उन सभी दिव्यांग खिलाड़ियों से मिला, जो दिल्ली में रहते हैं. ये खिलाड़ी सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब में अभ्यास करते हैं. मैंने संबंधित मंत्री को आदेश दिए हैं कि इन खिलाड़ियों को भविष्य की तैयारी के लिए जिन-जिन सुविधाओं की जरूरत है, वो सारी सुविधाएं सरकार उन्हें मुहैया कराएंगी. मैं सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
16वीं आईडीबीएफ विश्व ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले इन दिव्यांग खिलाड़ियों ने अरविंद केजरीवाल को बताया कि दिल्ली में वॉटर स्पोर्ट्स की तैयारी करने के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं. बोट चलाने के लिए सुविधा युक्त तालाब व बोट का अभाव है और ट्रेनिंग सेंटर भी नहीं है. खिलाडियों ने कहा कि पैरालंपिक जैसी प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए उनके पास पर्याप्त उपकरण भी नहीं है. अगर उन्हें उपकरण और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिल जाए तो वो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम आपके साथ हैं, वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए जो भी हो सकेगा, हम जरूर करेंगे. पैरालंपिक और ओलंपिक की तैयारियों के लिए हम जल्द ही दिल्ली में ट्रेनिंग सेंटर सुविधाएं विकसित करेंगे. दिल्ली सरकार ने हमेशा खेल को बढ़ावा दिया है. इसके लिए कई पहल की जा रही हैं, ताकि खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगितों में शानदार प्रदर्शन कर अधिक से अधिक मेडल जीत कर दिल्ली और भारत का नाम रौशन कर सके.
दरअसल, दिल्ली में वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं की तैयारियों के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है. इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले दिल्ली के खिलाड़ी वजीराबाद स्थित सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब में तैयारी करते हैं, लेकिन यहां उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए पर्याप्त सुविधाओं का अभाव है. इसलिए इन खिलाड़ियों को दूसरे राज्यों में प्रैक्टिस करने के लिए जाना पड़ता है. खिलाड़ियों का कहना है कि अगर दिल्ली में ही उनको जरूरी सुविधाएं मिल जाए तो वे बेहतर तैयारी कर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
दिल्ली में रहने वाले पांच दिव्यांग खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में इंटरनेशन ड्रैगन बोट फेडरेशन द्वारा थाइलैंड के पटाया में आयोजित 16वीं आईडीबीएफ विश्व ड्रैगन बोट चैंपियनशिप 2023 में हुआ था. 7 से 13 अगस्त तक इस प्रतियोगिता का आयोजन थाइलैंड के पटाया स्थित रेयांग शहर में हुआ था. इस प्रतियोगिता में दो इवेंट हुए थे. जिसमें दिल्ली के पांच खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता है. इन खिलाड़ियों ने सीएम अरविंद केजरीवाल ने मिलने की इच्छा जाहिर की थी. सीएम अरविंद केजरीवाल उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपने आवास पर उन सभी दिव्यांग खिलाड़ियों से मुलाकात की.
इन दिव्यांग खिलाड़ियों ने विश्व ड्रैगन बोट चैम्पियनशिप में जीते पदक
1. प्रवीण कुमार : दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले प्रवीण कुमार दो हजार मीटर रेस पीडी-2 में गोल्ड और दो हजार मीटर रेस पीडी-1 में कांस्य पदक जीत कर दिल्ली और देश का नाम रौशन किया.
2. कृष्ण कुमार समानिया : कृष्ण कुमार समानिया दिल्ली के मदनपुर खादर के रहने वाले हैं. इन्होंने दो हजार मीटर रेस पीडी-2 में गोल्ड और दो हजार मीटर रेस पीडी-1 में कॉस्य पदक जीता है.
3. रोहित कुमार : रोहित कुमार दिल्ली के घोंडा के रहने वाले हैं. इन्होंने दो हजार मीटर रेस पीडी-2 में गोल्ड और दो हजार मीटर रेस पीडी-1 में कांस्य पदक जीता है.
4. विजय कुमार : दिल्ली के न्यू कोंडली के रहने वाले विजय कुमार ने 500 मीटर रेस पीडी-2 में सिल्वर मेडल और दो हजार मीटर रेस पीडी-1 में कांस्य पदक जीता है.
5. विनय कुमार कुश : दिल्ली के भजनपुरा के रहने वाले विनय कुमार कुश ने 500 मीटर रेस पीडी-2 में सिल्वर और दो हजार मीटर रेस पीडी-1 में कांस्य पदक जीता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के 7 खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता मेडल, CM ने किया सम्मानित