नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार अपने सरकारी स्कूलों की तर्ज पर ही अब एमसीडी के स्कूलों की दिशा और दशा बदलने का काम करने लगी है. इसके लिए एमसीडी की शिक्षा विभाग ने प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूलों में दाखिल कराया जाएगा. साथ ही शिक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वह देखे कि कोई बच्चा बिना शिक्षा के न रहे. इस क्रम में शिक्षा विभाग ने एक मुहिम ग्रामीण इलाकों से शुरू कर दी है.
इसकी शुरुआत नजफगढ़ क्षेत्र से शुरू हुई है. इस संबंध में दिल्ली नगर निगम, शिक्षा विभाग नजफगढ़ क्षेत्र ने नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि नजफगढ़ क्षेत्र के निगम विद्यालयों में दाखिले बढ़ाने के लिए स्कूल न जाने वाले 3 से 11 साल के सभी बच्चों को एमसीडी के स्कूलों में एडमिशन कराया जाए.
डोर-टू-डोर सर्वे करें: उप शिक्षा निदेशक ने जारी नोटिस में कहा है कि नजफगढ़ क्षेत्र के सभी प्रधानाचार्यों को निदेशित किया जाता है कि आपके विद्यालयों के सभी टीचर्स बच्चों के एडमिशन के लिए इस पूरे महीने डोर-टू-डोर सर्वे करें. साथ ही जिन बच्चों ने अभी तक विद्यालय से अपनी पुस्तकें नहीं ली है, तो सर्वे के दौरान उन बच्चों के घर पर जाकर उनकों पुस्तकें दी जाए.
इसे भी पढ़ें: MCD Schools Repair Work: दिल्ली नगर निगम के स्कूलों की सुधरेगी हालत, बढ़ेंगी सुविधाएं
नए दाखिला के बारे में जानकारी भी दें: नोटिस में कहा गया है कि इस सर्वे में कितने नए दाखिले विद्यालय में हुए और कितने प्रतिशत पुस्तकें विद्यार्थियों को घर जाकर वितरित की गई इसकी जानकारी एक रिपोर्ट बनाकर शिक्षक विद्यालय निरीक्षक को दें.
इसे भी पढ़ें: MCD School: दिल्ली का यह स्कूल पहली बार विश्व के टॉप-10 स्कूलों में शामिल, मेयर बोलीं- 'केजरीवाल मॉडल' को कर रहे लागू