आप पार्टी ने ट्वीट कर कहा '' सुप्रीम कोर्ट इकलौती संस्था बची है जिसपर देश को विश्वास है. हालांकि केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि न्यायपालिका को भी ध्वस्त कर दे. लेकिन एक छोटे से चुनाव में BJP की घिनौनी बेईमानी से संविधान को बचाने के लिए हमें शीर्ष अदालत ही जाना पड़ेगा.''
MCD Mayor Election: दिल्ली में आज भी नहीं चुना जा सका मेयर, लगातार तीसरी बार टला चुनाव - MCD Mayor Election Live Update
-
माननीय Supreme Court इकलौती संस्था बची है जिसपर देश को विश्वास है
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हालांकि केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि न्यायपालिका को भी ध्वस्त कर दे
लेकिन एक छोटे से Election में BJP की घिनौनी बेईमानी से संविधान को बचाने के लिए हमें Supreme Court ही जाना पड़ेगा।
— @Saurabh_MLAgk
">माननीय Supreme Court इकलौती संस्था बची है जिसपर देश को विश्वास है
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2023
हालांकि केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि न्यायपालिका को भी ध्वस्त कर दे
लेकिन एक छोटे से Election में BJP की घिनौनी बेईमानी से संविधान को बचाने के लिए हमें Supreme Court ही जाना पड़ेगा।
— @Saurabh_MLAgkमाननीय Supreme Court इकलौती संस्था बची है जिसपर देश को विश्वास है
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2023
हालांकि केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि न्यायपालिका को भी ध्वस्त कर दे
लेकिन एक छोटे से Election में BJP की घिनौनी बेईमानी से संविधान को बचाने के लिए हमें Supreme Court ही जाना पड़ेगा।
— @Saurabh_MLAgk
12:42 February 06
12:40 February 06
आम आदमी का गंभीर आरोप ''BJP का घिनौना चेहरा देश के सामने. इनकी Presiding Officer कह रही हैं Nominated Member भी Vote डालेंगे. संविधान, DMC Act के Article 243R, DMC Act Section 3 में है- ◾ मेयर चुनाव होगा, Presiding Officer का काम केवल ये कराना है ◾Nominated Members Vote नहीं दे सकते''
12:28 February 06
डीएमसी अधिनियम 1957 के तहत, महापौर और उप महापौर का चुनाव निकाय चुनावों के बाद होने वाले पहले सदन में होता है. बहरहाल नगर निगम का चुनाव हुए दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक दिल्ली को मेयर नहीं मिल पाया है.
12:21 February 06
दिल्ली में आज भी नहीं चुना जा सका मेयर, तीसरी बार टला चुनाव
12:16 February 06
मनीष सिसोदिया बोले ''MCD में बीजेपी के पार्षद बिना बात हंगामा करके आज भी मेयर का चुनाव नहीं होने दे रहे…. AAP के पार्षद शांत बैठे है लेकिन BJP पार्षद बिना बात हंगामा मचा रहे हैं''
12:10 February 06
करप्शन के आरोपों में सजा पाने वाले विधायक नहीं कर सकते वोट. बीजेपी की मांग को पीठासीन ने मानी. सदन में भारी हंगामा
12:09 February 06
बीजेपी का आरोप शराब घोटाले का पैसा आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में लगा रही है.
11:55 February 06
हंगामे के बाद कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित की गई
11:55 February 06
आम आदमी पार्टी ने मनोनीत सदस्यों के वोट का जताया. दोनों ही तरफ से कोर्ट के आदेश का हवाला दिया जा रहा है, बैठक में नारेबाजी की जा रही है. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा हमारे पास प्रूफ है, इससे पहले भी मनोनीत पार्षदों ने वोट किया है.
11:44 February 06
वीरेंद्र सचदेवा का आप पर आरोप ट्वीट कर लिखा ''AAP का असली चेहरा आज पूरी तरह से उजागर हो चुका है. भाजपा शुरु से कहती रही है कि AAP एक भ्रष्ट पार्टी है और इसका सबूत आज हमारे बीच बैठे ईमानदार निगम पार्षद हैं जिन्हें खरीदने की कोशिश अरविंद केजरीवाल के करीबियों द्वारा की गयी और अभी भी यह सिलसिला जारी है.
11:38 February 06
पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा मनोनीत सदस्य भी वोटिंग करेंगे
11:37 February 06
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जॉइंट सीपी परमादित्य खुद एमसीडी मुख्यालय पहुचें
11:35 February 06
आप का भाजपा पर तंज, ''BJP कह रही है 1-1 Crore रुपए में हमारे पार्षदों को ख़रीदने की कोशिश की गई''
11:02 February 06
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया और लिखा ''बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना.पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख़ देंगे''
10:48 February 06
दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव के लिए आज बैठक बुलाई गई. सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि क्या आज दिल्ली को नया मेयर मिल जाएगा या फिर लोगों को इसके लिए कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा.
नई दिल्ली: राजधानी में मेयर चुनाव को लेकर गहमागहमी आज भी जारी रहा. नगर निगम में मेयर चुनाव (Mayor Election) के लिए आज बैठक बुलाई गई, जहां दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का भी चुनाव किया जाना था. लेकिन आज बैठक में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने ऐलान किया कि मेयर और डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए मनोनीत पार्षद मतदान करेंगे. उनके इस ऐलान के बाद ही सदन में हंगमा शुरू हो गया. इसके बाद चुनाव अगली तारीख तक के लिए टाल दिया गया है.
-
माननीय Supreme Court इकलौती संस्था बची है जिसपर देश को विश्वास है
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हालांकि केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि न्यायपालिका को भी ध्वस्त कर दे
लेकिन एक छोटे से Election में BJP की घिनौनी बेईमानी से संविधान को बचाने के लिए हमें Supreme Court ही जाना पड़ेगा।
— @Saurabh_MLAgk
">माननीय Supreme Court इकलौती संस्था बची है जिसपर देश को विश्वास है
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2023
हालांकि केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि न्यायपालिका को भी ध्वस्त कर दे
लेकिन एक छोटे से Election में BJP की घिनौनी बेईमानी से संविधान को बचाने के लिए हमें Supreme Court ही जाना पड़ेगा।
— @Saurabh_MLAgkमाननीय Supreme Court इकलौती संस्था बची है जिसपर देश को विश्वास है
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2023
हालांकि केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि न्यायपालिका को भी ध्वस्त कर दे
लेकिन एक छोटे से Election में BJP की घिनौनी बेईमानी से संविधान को बचाने के लिए हमें Supreme Court ही जाना पड़ेगा।
— @Saurabh_MLAgk
12:42 February 06
आप पार्टी ने ट्वीट कर कहा '' सुप्रीम कोर्ट इकलौती संस्था बची है जिसपर देश को विश्वास है. हालांकि केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि न्यायपालिका को भी ध्वस्त कर दे. लेकिन एक छोटे से चुनाव में BJP की घिनौनी बेईमानी से संविधान को बचाने के लिए हमें शीर्ष अदालत ही जाना पड़ेगा.''
12:40 February 06
आम आदमी का गंभीर आरोप ''BJP का घिनौना चेहरा देश के सामने. इनकी Presiding Officer कह रही हैं Nominated Member भी Vote डालेंगे. संविधान, DMC Act के Article 243R, DMC Act Section 3 में है- ◾ मेयर चुनाव होगा, Presiding Officer का काम केवल ये कराना है ◾Nominated Members Vote नहीं दे सकते''
12:28 February 06
डीएमसी अधिनियम 1957 के तहत, महापौर और उप महापौर का चुनाव निकाय चुनावों के बाद होने वाले पहले सदन में होता है. बहरहाल नगर निगम का चुनाव हुए दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक दिल्ली को मेयर नहीं मिल पाया है.
12:21 February 06
दिल्ली में आज भी नहीं चुना जा सका मेयर, तीसरी बार टला चुनाव
12:16 February 06
मनीष सिसोदिया बोले ''MCD में बीजेपी के पार्षद बिना बात हंगामा करके आज भी मेयर का चुनाव नहीं होने दे रहे…. AAP के पार्षद शांत बैठे है लेकिन BJP पार्षद बिना बात हंगामा मचा रहे हैं''
12:10 February 06
करप्शन के आरोपों में सजा पाने वाले विधायक नहीं कर सकते वोट. बीजेपी की मांग को पीठासीन ने मानी. सदन में भारी हंगामा
12:09 February 06
बीजेपी का आरोप शराब घोटाले का पैसा आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में लगा रही है.
11:55 February 06
हंगामे के बाद कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित की गई
11:55 February 06
आम आदमी पार्टी ने मनोनीत सदस्यों के वोट का जताया. दोनों ही तरफ से कोर्ट के आदेश का हवाला दिया जा रहा है, बैठक में नारेबाजी की जा रही है. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा हमारे पास प्रूफ है, इससे पहले भी मनोनीत पार्षदों ने वोट किया है.
11:44 February 06
वीरेंद्र सचदेवा का आप पर आरोप ट्वीट कर लिखा ''AAP का असली चेहरा आज पूरी तरह से उजागर हो चुका है. भाजपा शुरु से कहती रही है कि AAP एक भ्रष्ट पार्टी है और इसका सबूत आज हमारे बीच बैठे ईमानदार निगम पार्षद हैं जिन्हें खरीदने की कोशिश अरविंद केजरीवाल के करीबियों द्वारा की गयी और अभी भी यह सिलसिला जारी है.
11:38 February 06
पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा मनोनीत सदस्य भी वोटिंग करेंगे
11:37 February 06
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जॉइंट सीपी परमादित्य खुद एमसीडी मुख्यालय पहुचें
11:35 February 06
आप का भाजपा पर तंज, ''BJP कह रही है 1-1 Crore रुपए में हमारे पार्षदों को ख़रीदने की कोशिश की गई''
11:02 February 06
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया और लिखा ''बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना.पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख़ देंगे''
10:48 February 06
दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव के लिए आज बैठक बुलाई गई. सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि क्या आज दिल्ली को नया मेयर मिल जाएगा या फिर लोगों को इसके लिए कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा.
नई दिल्ली: राजधानी में मेयर चुनाव को लेकर गहमागहमी आज भी जारी रहा. नगर निगम में मेयर चुनाव (Mayor Election) के लिए आज बैठक बुलाई गई, जहां दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का भी चुनाव किया जाना था. लेकिन आज बैठक में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने ऐलान किया कि मेयर और डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए मनोनीत पार्षद मतदान करेंगे. उनके इस ऐलान के बाद ही सदन में हंगमा शुरू हो गया. इसके बाद चुनाव अगली तारीख तक के लिए टाल दिया गया है.