ETV Bharat / state

MCD कर्मचारी और AAP पार्षद के बीच तकरार जारी, कर्मचारियों ने जमकर की नारेबाजी - DELHI NCR NEWS

आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग और निगम कर्मियों के बीच जो विवाद है, वह लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर आज बुधवार को भी कर्मचारियों ने सिविक सेंटर में जमकर नारेबाजी की. साथ ही कर्मचारियों ने मेयर से भी मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 5:08 PM IST

MCD कर्मचारियों ने आप पार्षद के खिलाफ किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पार्षद और निगम के कर्मचारियों के बीच लगातार तकरार जारी है. कुछ दिन पहले ही दिल्ली के करोल बाग जोन में निगम कर्मचारियों और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा भी किया था. इस दौरान निगम कर्मचारियों ने स्थानीय आम आदमी पार्टी पार्षद अंकुश नारंग का जोन के अंदर पुतला भी फूंका था.

निगम कर्मचारियों का कहना है कि जब तक आम आदमी पार्टी के पार्षद निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों से माफी नहीं मांगते, तब तक हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा. इन्हीं मांगों को लेकर बुधवार को निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सिविक सेंटर में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की है. उन्होंने महापौर से मुलाकात की और इस विषय पर एक्शन लेने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें: MCD कर्मचारी और AAP पार्षद आमने-सामने, धरना प्रदर्शन कर एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

निगम कर्मचारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग ने हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग कर गाली-गलौज की और निगम के कर्मचारियों के साथ भी वह इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं. हमने आज महापौर से मुलाकात की है और हमने उन्हें अपनी समस्याओं को बताया. उन्होंने कहा, जब तक आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग माफी नहीं मांगते हैं तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग और निगम कर्मियों के बीच जो विवाद है लगातार बढ़ता जा रहा है. निगम कर्मचारियों ने पार्षद पर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद निगम कर्मियों पर बिल्डरों से उगाई का आरोप लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: एमसीडी के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर करेंगे मुख्यमंत्री के आवास का घेराव

MCD कर्मचारियों ने आप पार्षद के खिलाफ किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पार्षद और निगम के कर्मचारियों के बीच लगातार तकरार जारी है. कुछ दिन पहले ही दिल्ली के करोल बाग जोन में निगम कर्मचारियों और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा भी किया था. इस दौरान निगम कर्मचारियों ने स्थानीय आम आदमी पार्टी पार्षद अंकुश नारंग का जोन के अंदर पुतला भी फूंका था.

निगम कर्मचारियों का कहना है कि जब तक आम आदमी पार्टी के पार्षद निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों से माफी नहीं मांगते, तब तक हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा. इन्हीं मांगों को लेकर बुधवार को निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सिविक सेंटर में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की है. उन्होंने महापौर से मुलाकात की और इस विषय पर एक्शन लेने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें: MCD कर्मचारी और AAP पार्षद आमने-सामने, धरना प्रदर्शन कर एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

निगम कर्मचारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग ने हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग कर गाली-गलौज की और निगम के कर्मचारियों के साथ भी वह इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं. हमने आज महापौर से मुलाकात की है और हमने उन्हें अपनी समस्याओं को बताया. उन्होंने कहा, जब तक आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग माफी नहीं मांगते हैं तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग और निगम कर्मियों के बीच जो विवाद है लगातार बढ़ता जा रहा है. निगम कर्मचारियों ने पार्षद पर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद निगम कर्मियों पर बिल्डरों से उगाई का आरोप लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: एमसीडी के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर करेंगे मुख्यमंत्री के आवास का घेराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.