ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव परिणाम :मतगणना में बीजेपी के सारे दावे फेल, हारे एमसीडी - आप और बीजेपी

एमसीडी चुनाव की मतगणना खत्म हो चुकी है. जीत को लेकर बीजेपी (AAP and BJP) ने कई दावे किये थे लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीत लिया है और वे पूरी तरह से जश्न के मूड में हैं. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कुछ लोगों से नाराजगी हो सकती है लेकिन बीजेपी से किसी को नाराजगी नहीं है.

आप कार्यकर्ता के हाथ में पोस्टर
आप कार्यकर्ता के हाथ में पोस्टर
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 3:47 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी के 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी पूरी हो चुकी है. शुरुआती रुझानों से ही आम आदमी पार्टी ने अपना दबदबा बरकरार रखा था. जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है.

जो केजरीवाल से टकराएगा, जीरो हो जाएगा :आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के हाथ में पोस्टर नजर आया जिस पर लिखा था, केजरीवाल से जो टकराएगा वो जीरो हो जाएगा. पोस्टर में आगे लिखा है, केजरीवाल से बिजली-पानी, बस टिकट. कांग्रेस टकराई तो वह जीरो हो गई, आज बीजेपी की बारी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह से ही अपने निवास पर चुनाव नतीजों को देख रहे थे. सुबह जब चुनाव परिणाम आने शुरू हुए तो कुछ देर बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद राघव चड्ढा भी वहां पहुंच गए. कुछ देर बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे. आम आदमी पार्टी के दूसरे लाइन के नेता विधायक आतिशी, कुलदीप पार्टी के पक्ष में बंपर जीत की बात कर निगम की सत्ता काबिज होने की बात करते दिखाई दिए और आखिरकार हुआ भी ऐसा ही.

आदेश गुप्ता

ये भी पढ़ें :-एमसीडी में आप की एंट्री, मुरझाया कमल, देखें रिजल्ट

आदेश गुप्ता बोले-बीजेपी के लिए कोई नाराजगी नहीं : एग्जिट पोल के अनुमानों से विपरीत बीजेपी के सारे दावे खोखले साबित हुए. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि 15 सालों की सत्ता विरोधी लहर के बाद भी हमारा प्रदर्शन बेहतर है. हमने दिल्ली नगर निगम में लोगों के लिए काम किया है. हो सकता है कि कुछ लोगों में नाराजगी हो. लेकिन इतनी बड़ी नाराजगी नहीं है. बीजेपी के लिए कोई नाराजगी नहीं है.

ये भी पढ़ें :- पूर्व CM निशंक का दावा- MCD में अंतिम समय में BJP ही जीतेगी

नई दिल्ली: एमसीडी के 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी पूरी हो चुकी है. शुरुआती रुझानों से ही आम आदमी पार्टी ने अपना दबदबा बरकरार रखा था. जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है.

जो केजरीवाल से टकराएगा, जीरो हो जाएगा :आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के हाथ में पोस्टर नजर आया जिस पर लिखा था, केजरीवाल से जो टकराएगा वो जीरो हो जाएगा. पोस्टर में आगे लिखा है, केजरीवाल से बिजली-पानी, बस टिकट. कांग्रेस टकराई तो वह जीरो हो गई, आज बीजेपी की बारी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह से ही अपने निवास पर चुनाव नतीजों को देख रहे थे. सुबह जब चुनाव परिणाम आने शुरू हुए तो कुछ देर बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद राघव चड्ढा भी वहां पहुंच गए. कुछ देर बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे. आम आदमी पार्टी के दूसरे लाइन के नेता विधायक आतिशी, कुलदीप पार्टी के पक्ष में बंपर जीत की बात कर निगम की सत्ता काबिज होने की बात करते दिखाई दिए और आखिरकार हुआ भी ऐसा ही.

आदेश गुप्ता

ये भी पढ़ें :-एमसीडी में आप की एंट्री, मुरझाया कमल, देखें रिजल्ट

आदेश गुप्ता बोले-बीजेपी के लिए कोई नाराजगी नहीं : एग्जिट पोल के अनुमानों से विपरीत बीजेपी के सारे दावे खोखले साबित हुए. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि 15 सालों की सत्ता विरोधी लहर के बाद भी हमारा प्रदर्शन बेहतर है. हमने दिल्ली नगर निगम में लोगों के लिए काम किया है. हो सकता है कि कुछ लोगों में नाराजगी हो. लेकिन इतनी बड़ी नाराजगी नहीं है. बीजेपी के लिए कोई नाराजगी नहीं है.

ये भी पढ़ें :- पूर्व CM निशंक का दावा- MCD में अंतिम समय में BJP ही जीतेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.