नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.
ये भी पढे़ं- कोरोना के कारण अधर में सड़कों का सौंदर्यीकरण, अन्य निर्माण कार्यों पर भी असर
कल अधिकतम तापमान रहेगा 36 डिग्री
प्रादेशिक मौसम केंद्र से जुड़े वैज्ञानिकों ने बताया कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा. 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवा चलेगी. अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और यह 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी करीब 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा. वैज्ञानिकों ने बताया कि राजधानी दिल्ली में सोमवार को बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है और आसमान साफ रहेगा.
ये भी पढे़ं- दिल्ली में कोरोना से बड़ी राहत, आज आए सिर्फ 1649 केस
तापमान में आई थी कमी
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते राजधानी दिल्ली में चक्रवाती तूफान के कारण हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली थी. बारिश का आलम यह था कि राजधानी दिल्ली में मई महीने का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था. लेकिन अब चक्रवाती तूफान गुजर चुका है और दिल्ली वासियों को दोबारा से गर्मी का एहसास होने लगा है.