नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर के बाहर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के छात्र और इंटर्न ने एकजुट होकर हड़ताल की. ये सभी पिछले कई सालों से कम पेमेंट का विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी हड़ताल वापस नहीं लेंगे. दिल्ली सरकार के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के इंटर्न मंगलवार से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गए हैं.
वेतन को लेकर उठा सवाल
इनका आरोप है कि कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट और इंटर्न को 2003 से अब तक मात्र 8900 रुपये के मासिक वेतन में काम कराया जा रहा है, जबकि बीडीएस के समतुल्य एमबीबीएस के स्टूडेंट इंटर्न के स्टाइपेंड में कई बार बढ़ोतरी हुई है. जो बढ़कर अब 23 हजार के आस पास है.
हड़ताल से कई सेवाएं बाधित
देश के दूसरे डेन्टल कॉलेज में स्टाइपेंड एमबीबीएस के बराबर है. इनका कहना है कि अपनी मांग को लेकर ये पिछले 10 सालों से कॉलेज प्रशासन और दिल्ली सरकार के बीच चक्कर काट रहे हैं मगर दोनों जगहों से एक-दूसरे पर टाल-मटोल होती रही है. अब ये अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालिन हड़ताल पर मंत्री सतेन्द्र जैन के आवास के बाहर इक्कठे होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हड़ताल के कारण मेडिकल कॉलेज में कई सेवाएं भी बाधित हो रही हैं.