नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-16 में गुरुवार को शाम को एक मकान के ऊपरी मंजिल पर भीषण आग (Fire Break Out In Rohini) लग गई. आग ने देखते ही देखते पूरी ऊपरी मंजिल मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल को मिली सूचना के बाद आग को काबू करने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया. घटना के समय मकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जो राहत की खबर है.
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 में गुरुवार शाम को एक मकान के ऊपरी मंजिल में भीषण आग लगने से हड़कंप का माहौल बन गया. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पूरे मकान को अपनी आगोश में ले लिया. आग लगने की खबर से घटनास्थल पर दहशत का माहौल बन गया. आग की खबर तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया आग. दमकल की तीन गाड़ियों ने मकान में लगी आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
फायर ऑफिसर हवा सिंह के अनुसार दमकल को मिली सूचना के बाद दमकल की तीन गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया. घटना के समय मकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था. हालांकि, आग लगने के कारण घर का सभी सामान जल कर राख हो गया. फायर ऑफिसर के अनुसार आग लगने का कारण एलपीजी गैस सिलेंडर में रिसाव बताया जा रहा है. फिलहाल दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया है. कूलिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है. ताकि आग फिर से न लग जाए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम को बंद नहीं होने दूंगा: अरविंद केजरीवाल