नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला पीतमपुरा इलाके से सामने आया है. जहां गुरुवार शाम को एक घर में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कवायद में जुट गईं. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है. दरअसल, उत्तरी पश्चिमी जिले के पीतमपुरा इलाके के एक घर के अंदर आग लग गई. फायर ब्रिगेड को रात करीब 8 बजे प्रीतमपुरा zp ब्लॉक के एक घर में आग लगने की जानकारी मिली. इस पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. जिसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया.
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, घर के अंदर कुछ लोग फंसे हुए हैं. दमकल की गाड़ियों ने पहले आग पर काबू पाने का काम शुरू हुआ, इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने एक-एक कर छह लोगों को घर बाहर निकाला. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शव को रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल भिजवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक घटना में हताहत हुए लोगों को परिवार यहां कुछ समय से किराए पर रह रहा था. आसपास के लोगों से ज्यादा बातचीत न होने के कारण मृतकों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं निकलकर आई है.