नई दिल्ली: गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के हरकिशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च किडनी डायलिसिस अस्पताल को 5 नई एंबुलेंस मिल गई हैं, ये एंबुलेंस मारुति सुजुकी की तरफ से CSR एक्टिविटी के तहत दान की गई हैं.
ये भी पढ़ें- लालकिले पर झंडा फहराने के आरोपी दीप सिद्धू की जमानत याचिका ट्रांसफर
कई अस्पतालों में दान कर चुकी है मारुति सुजुकी
वहीं मारुति सुजुकी मोटरसाइकिल की ओर से जानकारी देते हुए स्नेहा ओबराय ने बताया कि उनकी ओर से लगातार समाज कल्याण के लिए अलग-अलग एक्टिविटीज की जाती हैं, इससे पहले रोड सेफ्टी के लिए मुफ्त हेलमेट भी बांटे गए थे और अब 34 एंबुलेंस दिल्ली और गुरुग्राम के अलग-अलग अस्पतालों को दान की गई हैं, जिसमें से डीएसजीएमसी के गुरु हरकिशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च किडनी डायलिसिस अस्पताल को 5 एंबुलेंस दी गई हैं.
अस्पताल में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा
बता दें कि गुरुद्वारा बाला साहिब में हाल ही में गुरु हरकिशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च किडनी डायलिसिस अस्पताल की शुरुआत की गई है, जो देश का सबसे बड़ा डायलिसिस अस्पताल है, यहां पर डायलिसिस समेत तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जो लोगों के लिए बिल्कुल मुफ्त मुहैया कराई गई हैं, अस्पताल दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से खोला गया है.