ETV Bharat / state

दिल्ली में AAP को लगा तगड़ा झटका, कई नेता बीजेपी में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. उनके कई नेता मंगलवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थाम लिया है.

दिल्ली में AAP को लगा तगड़ा झटका
दिल्ली में AAP को लगा तगड़ा झटका
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 10:50 PM IST

दिल्ली में AAP को लगा तगड़ा झटका

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. AAP के इन पदाधिकारियों के भाजपा में शामिल होने से केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इनमें से अधिकांश उनके ही चुनाव क्षेत्र से आते हैं.

आम आदमी पार्टी से आए नेताओं में नई दिल्ली जिलाध्यक्ष सूरज भान, लोकसभा संगठन मंत्री राजकुमार, सचिव नकुल सागवान, ग्रेटर कैलाश विधानसभा अध्यक्ष धर्मवीर, चिराग दिल्ली वार्ड अध्यक्ष करम सिंह, वार्ड संगठन मंत्री चतर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने पटका पहनाकर सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इसके अलावा अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद उपाध्यक्ष विजय वाल्मीकि, महरौली विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी राधेश्याम, ग्रीन पार्क वार्ड से पूर्व निगम प्रत्याशी गगन गोहर, समाजिक कार्यकर्ता सूर्यभान यादव, जितेंद्र वाल्मीकि और कुनाल चड्ढा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

प्रदेश महा मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जिस भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करके आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी. आज वह भ्रष्टाचार के दलदल में पूरी तरह से डूब चुकी है. केजरीवाल ने उन सभी को धोखा दिया है, जो कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आवाज बनकर उनके साथ पार्टी में शामिल हुए थे. संस्थापक सदस्यों सहित आज उनकी पार्टी का हर कार्यकर्ता केजरीवाल के भ्रष्टाचार से त्रस्त है.

मल्होत्रा ने कहा कि खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल के दो पूर्व मंत्री भ्रष्टाचार करके जेल में बंद हैं. उन्हें बेल तक नहीं मिल पा रही है. जबकि, दिल्ली के लोगों की सेवा करने की जगह केजरीवाल दूसरे राज्यों में व्यस्त हैं. इन्ही सब कारणों से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का केजरीवाल से मोह भंग हो चुका है और अब वे सभी भाजपा में शामिल होना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ आप ने एमसीडी सदन में निंदा प्रस्ताव किया पारित, कई मुद्दों पर चर्चा के बाद बैठक स्थगित
  2. बीजेपी का केजरीवाल को चेतावनी, कहा- डेंगू का डाटा 24 घंटे में जारी करें नहीं तो सीएम आवास का करेंगे घेराव

दिल्ली में AAP को लगा तगड़ा झटका

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. AAP के इन पदाधिकारियों के भाजपा में शामिल होने से केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इनमें से अधिकांश उनके ही चुनाव क्षेत्र से आते हैं.

आम आदमी पार्टी से आए नेताओं में नई दिल्ली जिलाध्यक्ष सूरज भान, लोकसभा संगठन मंत्री राजकुमार, सचिव नकुल सागवान, ग्रेटर कैलाश विधानसभा अध्यक्ष धर्मवीर, चिराग दिल्ली वार्ड अध्यक्ष करम सिंह, वार्ड संगठन मंत्री चतर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने पटका पहनाकर सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इसके अलावा अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद उपाध्यक्ष विजय वाल्मीकि, महरौली विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी राधेश्याम, ग्रीन पार्क वार्ड से पूर्व निगम प्रत्याशी गगन गोहर, समाजिक कार्यकर्ता सूर्यभान यादव, जितेंद्र वाल्मीकि और कुनाल चड्ढा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

प्रदेश महा मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जिस भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करके आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी. आज वह भ्रष्टाचार के दलदल में पूरी तरह से डूब चुकी है. केजरीवाल ने उन सभी को धोखा दिया है, जो कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आवाज बनकर उनके साथ पार्टी में शामिल हुए थे. संस्थापक सदस्यों सहित आज उनकी पार्टी का हर कार्यकर्ता केजरीवाल के भ्रष्टाचार से त्रस्त है.

मल्होत्रा ने कहा कि खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल के दो पूर्व मंत्री भ्रष्टाचार करके जेल में बंद हैं. उन्हें बेल तक नहीं मिल पा रही है. जबकि, दिल्ली के लोगों की सेवा करने की जगह केजरीवाल दूसरे राज्यों में व्यस्त हैं. इन्ही सब कारणों से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का केजरीवाल से मोह भंग हो चुका है और अब वे सभी भाजपा में शामिल होना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ आप ने एमसीडी सदन में निंदा प्रस्ताव किया पारित, कई मुद्दों पर चर्चा के बाद बैठक स्थगित
  2. बीजेपी का केजरीवाल को चेतावनी, कहा- डेंगू का डाटा 24 घंटे में जारी करें नहीं तो सीएम आवास का करेंगे घेराव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.