नई दिल्ली: कहते हैं कि दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है. ऐसा ही कुछ हो रहा है उत्तरी पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ. इसलिए तिवारी ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिख कर मांग की है कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन पर हुई गलती को दोहराने से बचा जाए.
मनोज तिवारी ने गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि शास्त्री पार्क और सीलमपुर पर फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा हो चुका है. इसलिए इसे जनता की सहूलियत को देखते हुए जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए. क्योंकि यहां से रोजाना ही लाखों की संख्या में दिल्ली वाले गुजरते हैं, जिन्हें इस फ्लाई ओवर के आभाव में यहां से गुजरने में खासा समय गंवाना पड़ता है.
उद्घाटन में क्षेत्र के सभी नेताओं को बुलाने की मांग
सांसद मनोज तिवारी ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि 12 अप्रैल 2018 को उन्होंने इस फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए आमरण अनशन किया था और इसके लिए 303 करोड़ रुपए की राशी मंजूर कराइ थी. इसलिए इसके उद्घाटन में उनके समेत क्षेत्र के सभी नेताओं को बुलाया जाना चाहिए. उन्होंने सिग्नेचर ब्रिज का उदाहरण देते हुए बताया कि उसके लिए उन्होंने अपने प्रयास से फंड भी रिलीज करवाया था, लेकिन उद्घाटन के समय उन्हें नहीं बुलाया गया. वे खुद गए तो उनके साथ बदतमीजी तक की गई. उनका आग्रह है ये इस बार न दोहराया जाए.