नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में सिर्फ आठ सीटें आई, जिसका पार्टी मंथन कर रही है कि आखिर उम्मीद के विपरीत के परिणाम कैसे आया. वहीं बुधवार शाम को नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चाय पर बुलाया उनके साथ चाय पी और चुनावी चर्चाएं भी की.
दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के नव निर्वाचित विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं संगठन महामंत्री सिद्धार्थन के साथ बैठक की. बैठक में विधायक विजेन्द्र गुप्ता, ओपी शर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, रामबीर सिंह बिधूड़ी, जितेन्द्र महाजन, अजय महावर एवं अनिल बाजपेयी उपस्थित थे.
मनोज तिवारी ने दी बधाई
मनोज तिवारी ने सभी नव निर्वाचित विधायकों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने जो जनादेश दिया है हम उसका सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि जिनको सरकार चलाने का मौका मिला है वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें. विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत से काम किया है जिसके कारण भाजपा की सीटें भी बढ़ी हैं और वोट प्रतिशत भी बढ़ा है.
दिल्ली की जनता ने बीजेपी को विपक्ष में रहने का जनादेश दिया है. हम दिल्ली की समस्याओं को मजबूती से सदन में उठायेंगे और एक जागरूक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे.