नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने आवास पर बुलाई गई विधायकों की बैठक को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने नाटक करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इसकी स्क्रिप्ट बहुत घिसी-पिटी है. Manoj Tiwari on Aam Aadmi Party
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल आपको शराब नीति पर बोलना है और आप इस पर चुप्पी साधे हैं. आपकी चुप्पी को जनता बखुबी समझ रही है कि गरीबों और टैक्सपेयर का माल हड़प लिया है. मुद्दों को डायवर्ट कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल एक झूठ को बार-बार बोल रहे हैं. जनता और महिलाएं सड़क पर विरोध कर रही हैं. केजरीवाल बताएं कि शराब नीति को क्यों वापस ले लिया गया ?
बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर नई शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई रेड के बाद से सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी बीजेपी पर आरोप लगाया है. इस बाबत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई, जिसमें कुल 61 विधायक मौजूद रहे. बैठक में आप के 53 विधायक पहुंचे, जबकि सत्येंद्र जैन को छोड़कर बाकी सभी विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए. जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं. सिसोदिया आज हिमाचल के ऊना में एक सभा को संबोधित करने के लिए दिल्ली से दूर हैं. तो वहीं राम निवास गोयल अमेरिका गए हुए हैं.
नई आबकारी नीति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड हुई है. इसी पर चर्चा के लिए शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है, जिसमें सभी विधायक को शिरकत करने के निर्देश दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप