ETV Bharat / state

दिल्ली के लिए अभिशाप हैं केजरीवाल, उन्हें हटाना है- मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी के लिए अब चुनाव का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. यह चरण तब समाप्त होगा जब फरवरी 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के अभिशाप बन चुके अरविंद केजरीवाल को मुक्ति मिल जाएगी.

दिल्ली के लिए अभिशाप हैं केजरीवाल, उन्हें हटाना है- मनोज तिवारी
author img

By

Published : May 23, 2019, 7:40 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

'दिल्ली बीजेपी के लिए अब दूसरा चरण शुरू होगा'

मनोज तिवारी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. अपने सामने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के चुनाव लड़ने को उन्हें कैसी चुनौती महसूस की?

इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि शीला दीक्षित पर एक बड़ा नाम है इसमें कोई शक नहीं. लेकिन एक अच्छी बात यह थी कि हम उनके खिलाफ नहीं लड़ रहे थे. वह हमारे खिलाफ लड़ रही थी. शीला जी 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और उस दौरान भी इस क्षेत्र की जनसमस्याओं दूर नहीं हुई थी.'

उत्तर पूर्वी सीट दिल्ली के राजनीतिक भविष्य तय करता है? इस सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद दिल्ली भाजपा के लिए चुनाव का पहला चरण पूरा हुआ.

दिल्ली बीजेपी के लिए अब चुनाव का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. यह चरण तब समाप्त होगा जब फरवरी 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के अभिशाप बन चुके अरविंद केजरीवाल को मुक्ति मिल जाएगी. अरविंद केजरीवाल को हटाकर दिल्ली को उसका हक दिलाना है. तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

'दिल्ली बीजेपी के लिए अब दूसरा चरण शुरू होगा'

मनोज तिवारी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. अपने सामने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के चुनाव लड़ने को उन्हें कैसी चुनौती महसूस की?

इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि शीला दीक्षित पर एक बड़ा नाम है इसमें कोई शक नहीं. लेकिन एक अच्छी बात यह थी कि हम उनके खिलाफ नहीं लड़ रहे थे. वह हमारे खिलाफ लड़ रही थी. शीला जी 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और उस दौरान भी इस क्षेत्र की जनसमस्याओं दूर नहीं हुई थी.'

उत्तर पूर्वी सीट दिल्ली के राजनीतिक भविष्य तय करता है? इस सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद दिल्ली भाजपा के लिए चुनाव का पहला चरण पूरा हुआ.

दिल्ली बीजेपी के लिए अब चुनाव का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. यह चरण तब समाप्त होगा जब फरवरी 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के अभिशाप बन चुके अरविंद केजरीवाल को मुक्ति मिल जाएगी. अरविंद केजरीवाल को हटाकर दिल्ली को उसका हक दिलाना है. तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.

Intro:नई दिल्ली. दिल्ली की सातों लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव के नतीजे कुछ घंटे में आ जाएंगे. उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि मतगणना के बाद लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो गयी है. लेकिन प्रदेश भाजपा इसे चुनाव का पहला चरण खत्म होना मान रही है. दूसरे चरण में दिल्ली के अभिशाप बन चुके अरविंद केजरीवाल को हटाना है. यह चरण अगले साल फरवरी में खत्म होगा.


Body:लोकसभा चुनाव के लिए अपनी सीट के साथ-साथ देश के 10 राज्यों में वहां पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने वाले मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भी वे अपने संसदीय सीटों के अलावा अन्य पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते यह उनकी जिम्मेदारी बनती थी. उन्हें संतोष है कि चुनाव में इसका फायदा मिला.

मनोज तिवारी ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में उन्होंने प्रचार-प्रसार तो किया ही, इसके अलावा दिल्ली की सातों संसदीय सीट में जहां उन्हें लगा कि वहां से चुनाव लड़ रहे पार्टी प्रत्याशी के लिए मजबूत लोगों को समर्थन में चुनाव प्रचार में लगाना है तो उन्होंने उन लोगों को वहां लगाया. उन लोगों ने प्रत्याशी के समर्थन में तन-मन-धन लगाकर काम किया. सबका लक्ष्य दिल्ली की सातों सीटें जीताना रहा.

अपने सामने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के चुनाव लड़ने को उन्हें कैसी चुनौती महसूस की? इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि शीला दीक्षित पर एक बड़ा नाम है इसमें कोई शक नहीं. लेकिन एक अच्छी बात यह थी कि हम उनके खिलाफ नहीं लड़ रहे थे. वह हमारे खिलाफ लड़ रही थी. शीला दीक्षित का जो मन मैंने पढ़ा उसे लगा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने शीला जी से अपनी किसी नाराजगी का बदला लिया है. शीला दीक्षित के बारे में उन्हें कुछ अधिक नहीं कहना है.

मनोज तिवारी कहते हैं कि हमारी लड़ाई शीला जी या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशियों से नहीं थी. उत्तर पूर्वी संसदीय क्षेत्र में जो दुर्दशा थी, उससे 5 सालों में बतौर सांसद कैसे उन्होंने दूर किया? इसको लेकर वह मैदान में उतरे थे. सिगनेचर ब्रिज पहले नहीं था, अब बनकर तैयार हो गया. केंद्रीय विद्यालय जो उनके क्षेत्र में नहीं था अब वह चालू होने जा रहा है. शीला जी 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और उस दौरान भी इस क्षेत्र की जनसमस्याओं दूर नहीं हुई थी. पूर्वी दिल्ली में शिव विहार में पहली मेट्रो आई, रेलवे हॉल्ट बना, 4500 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड बना. यह सब उनके कार्यकाल में पूरा हो पाया.

उत्तर पूर्वी सीट दिल्ली के राजनीतिक भविष्य तय करता है? इस सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद दिल्ली भाजपा के लिए चुनाव का पहला चरण पूरा हुआ. लेकिन दिल्ली भाजपा के लिए अब चुनाव का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. यह चरण तब समाप्त होगा जब फरवरी 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के अभिशाप बन चुके अरविंद केजरीवाल को मुक्ति मिल जाएगी. अरविंद केजरीवाल को हटाकर दिल्ली को उसका हक दिलाना है. तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.

दिल्ली को सीलिंग से निजात दिलानी है. दिल्ली को साफ पानी देना है. दिल्ली को इलेक्ट्रिक बस में देनी है. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी देनी है. अपराध को अंकुश लगाना है और दिल्ली में रह रहे घुसपैठियों को बाहर करना है. यह तभी संभव हो सकेगा जब देश में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी होंगे और दिल्ली में भाजपा की सरकार होगी. मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि 22 साल से दिल्ली की जनता ने भाजपा को किनारे किया हुआ है. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जिता कर भी दिल्ली की सेवा करने का मौका देगी. यह काम पहले भी हो सकता था. लेकिन अरविंद केजरीवाल जैसे बहरूपिया को लेकर दिल्ली की जनता से चूक हो गई. दिल्ली की जनता से अब चूक नहीं होगी.

समाप्त, आशुतोष झा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.