ETV Bharat / state

बीजेपी ने शेयर किया सीएम का डॉक्टर्ड वीडियो, करेंगे कानूनी कार्रवाई- मनीष सिसोदिया - दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

भाजपा ने सीएम केजरीवाल के एक इंटरव्यू का कुछ हिस्सा ट्वीट किया है, जिसमें वे कृषि कानूनों की तारीफ करते दिख रहे हैं, आम आदमी पार्टी ने इसे डॉक्टर्ड वीडियो करार दिया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

Manish Sisodia said that BJP is resorting to Kejriwal credibility
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 2:00 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कृषि कानूनों की विश्वसनीयता के लिए भाजपा अब अरविंद केजरीवाल के इंटरव्यू का सहारा ले रही है और उसके वीडियो काट छांटकर जारी किए जा रहे हैं. सिसोदिया ने कहा कि बीते दिन भाजपा के ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया, जिसे बाद में कई भाजपा नेताओं और संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया.

बीजेपी ने शेयर किया सीएम का डॉक्टर्ड वीडियो- मनीष सिसोदिया



'भाजपा पर आती है दया'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो डॉक्टर्ड वीडियो है और उसे काट छांटकर अपने अनुसार बनाया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिसोदिया ने वो वीडियो भी दिखाया और फिर उससे जुड़ा ओरिजनल इंटरव्यू भी दिखाया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दया आती है कि केंद्र और कई राज्यों में सत्ता वाली भाजपा इतनी असहाय और बेचारी हो गई है कि उसे कृषि कानूनों की विश्वसनीयता के लिए केजरीवाल का सहारा लेना पड़ रहा है.



'गाजीपुर-सिंघु बॉर्डर पर कराए हमले'

प्रधानमंत्री को भी सिसोदिया ने निशाने पर लिया और कहा कि बीते डेढ़ दो महीने से भाजपा व तमाम नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री तक ने कृषि कानूनों को किसानों के हित में साबित करने की कोशिश की. लेकिन प्रधानमंत्री से लेकर किसी भी भाजपा नेता की किसानों ने नहीं मानी. उसके बाद किसानों को गद्दार और देशद्रोही साबित करने की कोशिश हुई, गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत पर हमले कराए गए, सिंघु बॉर्डर पर हमले हुए.



'केजरीवाल की विश्वसनीयता का सहारा'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन गिरी हुई हरकतों के कारण लोग भाजपा से नफ़रत करने लगे हैं और इसलिए अब भाजपा को सीएम केजरीवाल की विश्वसनीयता का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल आज देश के अकेले विश्वसनीय नेता हैं, इसलिए उनका इंटरव्यू काट छांटकर दिखाया जा रहा है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम इस मामले में कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-AAP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म, 'राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ही हैं'


'पीएम जानते हैं, किसने किया तिरंगे का अपमान'

गौरतलब है कि आज मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने 26 जनवरी को लालकिले पर हुए उपद्रव का जिक्र किया था. इसे लेकर सवाल करने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. प्रधानमंत्री को पता है कि किन लोगों ने तिरंगे का अपमान किया है. सिसोदिया ने यहां तक कहा कि आज देश के लोग देख रहे हैं कि लालकिले पर हमला करने वालों की तस्वीरें प्रधानमंत्री के साथ हैं.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कृषि कानूनों की विश्वसनीयता के लिए भाजपा अब अरविंद केजरीवाल के इंटरव्यू का सहारा ले रही है और उसके वीडियो काट छांटकर जारी किए जा रहे हैं. सिसोदिया ने कहा कि बीते दिन भाजपा के ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया, जिसे बाद में कई भाजपा नेताओं और संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया.

बीजेपी ने शेयर किया सीएम का डॉक्टर्ड वीडियो- मनीष सिसोदिया



'भाजपा पर आती है दया'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो डॉक्टर्ड वीडियो है और उसे काट छांटकर अपने अनुसार बनाया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिसोदिया ने वो वीडियो भी दिखाया और फिर उससे जुड़ा ओरिजनल इंटरव्यू भी दिखाया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दया आती है कि केंद्र और कई राज्यों में सत्ता वाली भाजपा इतनी असहाय और बेचारी हो गई है कि उसे कृषि कानूनों की विश्वसनीयता के लिए केजरीवाल का सहारा लेना पड़ रहा है.



'गाजीपुर-सिंघु बॉर्डर पर कराए हमले'

प्रधानमंत्री को भी सिसोदिया ने निशाने पर लिया और कहा कि बीते डेढ़ दो महीने से भाजपा व तमाम नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री तक ने कृषि कानूनों को किसानों के हित में साबित करने की कोशिश की. लेकिन प्रधानमंत्री से लेकर किसी भी भाजपा नेता की किसानों ने नहीं मानी. उसके बाद किसानों को गद्दार और देशद्रोही साबित करने की कोशिश हुई, गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत पर हमले कराए गए, सिंघु बॉर्डर पर हमले हुए.



'केजरीवाल की विश्वसनीयता का सहारा'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन गिरी हुई हरकतों के कारण लोग भाजपा से नफ़रत करने लगे हैं और इसलिए अब भाजपा को सीएम केजरीवाल की विश्वसनीयता का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल आज देश के अकेले विश्वसनीय नेता हैं, इसलिए उनका इंटरव्यू काट छांटकर दिखाया जा रहा है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम इस मामले में कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-AAP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म, 'राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ही हैं'


'पीएम जानते हैं, किसने किया तिरंगे का अपमान'

गौरतलब है कि आज मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने 26 जनवरी को लालकिले पर हुए उपद्रव का जिक्र किया था. इसे लेकर सवाल करने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. प्रधानमंत्री को पता है कि किन लोगों ने तिरंगे का अपमान किया है. सिसोदिया ने यहां तक कहा कि आज देश के लोग देख रहे हैं कि लालकिले पर हमला करने वालों की तस्वीरें प्रधानमंत्री के साथ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.