नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में गुरुवार को मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी बात रखेंगे. शाम 4 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा में अपनी बात रखेंगे. वहीं, दिल्ली विधानसभा में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा को लेकर भाजपा ने सरकार पर विधानसभा के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. जबकि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, भाजपा ने पूर्वोत्तर को सौतेला किया, हमारे लिए पूरा देश अपना है.
सौरभ भारद्वाज का कहना है कि मणिपुर का मुद्दा देश और दुनियाभर के लिए चिंता का विषय है. महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया, उनके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ, पुलिस इस पूरे कृत्य में शामिल थी और पुलिस ने उन दो महिलाओं को भीड़ के हवाले कर किया. करीब 84 दिनों तक पर इस मामले की जांच नहीं की गई. जब यह मामला मीडिया में आया और विपक्षी पार्टियों ने उठाया तो आनन फानन में जांच हुई और खुद मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सैकड़ों मामले वहां पर हुए है. यह देश के लिए गंभीर विषय है. ऐसा राज्य जहां पर केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा है, वहां पर हालात काबू नहीं हुए, पुलिस स्टेशन तक से हथियारों आर्टिलरी दंगाइयों ने लूट ली. यह बड़ी चिंता का विषय, इसलिए इस पर चर्चा होनी चाहिए.
-
दिल्ली विधानसभा में आज सदन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। विधायक दुर्गेश पाठक, विनय मिश्रा और कुलदीप कुमार मणिपुर में अशांति और वहां के लोगों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली विधानसभा में आज सदन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। विधायक दुर्गेश पाठक, विनय मिश्रा और कुलदीप कुमार मणिपुर में अशांति और वहां के लोगों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023दिल्ली विधानसभा में आज सदन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। विधायक दुर्गेश पाठक, विनय मिश्रा और कुलदीप कुमार मणिपुर में अशांति और वहां के लोगों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023
भाजपा विधायक के इस बयान पर कि आप सरकार, विधानसभा का दुरुपयोग कर रही है के जवाब में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "वन इंडिया की बात करने वाली भाजपा ने आज पूर्वोत्तर के राज्यों को सौतेला कर दिया है. यह भाजपा ही कर सकती है. आम आदमी पार्टी के लिए पूरा देश हमारा अपना है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस गंभीर चर्चा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम चार बजे इस विषय पर सदन को संबोधित कर सकते हैं.
बता दें कि संसद के बीते मानसून सत्र के दौरान भी आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह व अन्य राज्यसभा में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग करते रहे थे. इसी मुद्दे पर लगातार विरोध प्रदर्शन के चलते सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Session: फेलोशिप हटाने को लेकर विशेषाधिकार समिति प्रस्ताव पास